🌺 आज का पंचांग 🌺
दिनांक:- 15 अगस्त 2024
दिन:- गुरुवार
युगाब्दः- 5126
विक्रम संवत- 2081
शक संवत -1946
अयन – याम्यायण (दक्षिणायन)
गोल – सौम्यगोल (उत्तर गोल)
ऋतु – वर्षा
काल (राहु)- पश्चिम दिशा
मास – श्रावण
पक्ष – शुक्ल पक्ष
तिथि- दशमी
नक्षत्र – ज्येष्ठा
योग – वैधृति
करण- गर
दिशा शूल- दक्षिण दिशा में
🌞सूर्योदय:- 5:32
🌑सूर्यास्त:- 6:33
🌞पाक्षिक सूर्य- आश्लेषा नक्षत्र में ।
🌹आज का व्रत व विशेष:-पुत्रदा एकादशी व्रत स्मार्त्तनाम व झूलन प्रारंभ ।
🌺आने वाला व्रत व विशेष:- संक्रांति व प्रदोष त्रयोदशी व्रत- शनिवार ।
🌻🌸 सांस्कृतिक कोष🌸🌻🌸
मनु ब्रह्मा जी के मानस पुत्र हैं ।
🌚 राहु काल:- दिन के 01:40 से 3:17 बजे तक ।
🌺🌼आज का सुविचार 🌼🌺
जो समय की इज्जत करना जानता है वह जीवन में कभी पीछे नहीं रहता है ।
15 अगस्त का राशिफल ——
मेष
आज का दिन आप कोई नया कार्य प्लान कर सकते हैं। आपको स्वास्थ्य में आपको कुछ गिरावट महसूस होगी। किसी कार्य विशेष के लिए लंबी यात्रा पर जाने का योग बन सकते हैं, जिससे आगामी समय में आपको लाभ होगा। व्यापार-व्यवसाय में स्थिति सामान्य रहेगी। परिवार में आपसी सामंजस्य की कमी दिखाई पड़ेगी, पड़ोसी से वाद-विवाद हो सकता है।
वृषभ
आज के दिन आप अपने जीवन में कोई विशेष निर्णय ले सकते हैं। शिक्षा के क्षेत्र में आज कोई नया सत्र आप शुरू कर सकते हैं, स्वास्थ्य ठीक रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में आर्थिक मदद मिलेगी, रुका हुआ धन प्राप्त होगा। परिवार में लोग आपको मान-सम्मान देंगे, पार्टनर से मधुर संबंध होंगे।
मिथुन
आज का दिन महत्वपूर्ण रहने वाला है। आप कोई बड़ा डिसीजन अपने में ले सकते हैं, जिसमें परिवार के लोगों का पूर्ण सहयोग मिलेगा। व्यापार में नई साझेदारी होगी, कोई नया बड़ा काम मिल सकता है। नौकरी में अधिकारी वर्ग आपके कार्य से प्रसन्न रहेंगे। परिवार में मांगलिक कार्य के योग बनेंगे, नया वाहन खरीद सकते हैं।
कर्क
आज आप आपके सोचे हुए कार्य को पूर्ण करने के लिए तत्पर दिखाई देंगे। व्यापार क्षेत्र में कोई बड़ा परिवर्तन आज आप कर सकते हैं, जिसका आगामी समय में आपको लाभ मिलेगा। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, परिवार में मान-सम्मान बढ़ेगा। किसी धार्मिक यात्रा आदि पर आज आप चल सकते हैं।
सिंह
आज का दिन आपका अत्यधिक भागदौड़ वाला रहेगा। आप किसी कार्य विशेष के लिए अत्यधिक परिश्रम में रहेंगे, जिस कारण स्वास्थ्य में भी कुछ गिरावट महसूस होगी। कार्यक्षेत्र में सहयोगी वर्ग के कारण बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है। वाद-विवाद से दूर रहें, वाणी पर संयम रखें। परिवार में सभी से संबंध ठीक करने का प्रयास करें।
कन्या
आज का दिन आपको लाभ देने वाला है। व्यापार-व्यवसाय में अपने मित्रों रिश्तेदारों का आर्थिक सहयोग मिलेगा। आप कोई बड़ा निर्णय कार्यक्षेत्र में ले सकते हैं, जिससे आगामी समय में लाभ होगा। परिवार का पूर्ण सहयोग मिलेगा, पार्टनर आपके अनुकूल रहेगा। स्वास्थ्य में कुछ गिरावट महसूस होगी।
तुला
आज का दिन आपके अच्छा रहेगा। परीक्षा आदि के परिणाम आपके पक्ष में आएंगे, जिस कारण मन खुश रहेगा। कार्यक्षेत्र में अपने लोगों का सहयोग मिलेगा। कोई बड़ा निवेश प्रॉपर्टी आदि में आज आप कर सकते हैं। परिवार के साथ कहीं बाहर घूमने जा सकते हैं।
वृश्चिक
आज आपका बहुत दिन पुराना कार्य बनने से आपका मन प्रसन्नता से भरा रहेगा। स्वास्थ्य ठीक रहेगा, परिवार में कोई मांगलिक कार्य का योग बनेगा। कोई नया मेहमान परिवार में आ सकता है। नौकरी व्यापार में लोग आपका सहयोग करेंगे। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, आय के नए स्रोत मिलेंगे। कोई नया वाहन आदि आज आप खरीद सकते हैं।
धनु
आज का दिन बहुत भागदौड़ से भरा रहेगा। किसी कार्य विशेष को लेकर लंबी यात्रा आदि पर जाना पड़ सकता है। वाहन आदि के प्रयोग में सावधानी बरतें, नहीं तो चोट लग सकती है। वाद-विवाद से दूर रहें, व्यापार आदि में आज बड़ा जोखिम न उठाएं। कोई बड़ा लेन देन न करें व बड़ी राशि उधार के रूप में किसी को न दें। परिवार के लोगों से संबंध मधुर रखें, वाणी पर संयम रखें।
मकर
आज आपका दिन परेशानियों से भरा रहेगा स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। परिवार में आकस्मिक कोई घटना घट सकती है, जिस कारण परिवार का माहौल बिगड़ सकता है। व्यापार-व्यवसाय में आज घाटा लग सकता है। कोई नया वाहन आदि आज न खरीदें, यात्रा आदि में सावधानी बरतें।
कुंभ
आज आपका कोई पुराना विवाद समाप्त होगा। व्यर्थ का मनमुटाव जो चल रहा था, परिवार में वह खत्म होता दिखाई देगा। परिवार में मान-सम्मान बढ़ेगा स्वास्थ्य ठीक रहेगा। बहुत दिन से कर रहे, नौकरी के प्रयास में आज आपको सफलता मिलेगी। कोई नया मकान आज आप खरीद सकते हैं।
मीन
आज आप ससुराल पक्ष से आर्थिक मदद प्राप्त कर सकते हैं। पार्टनर से मतभेद दूर होंगे, साथ ही कोई नई खुशखबरी आपको मिल सकती है। परिवार में माहौल आपके पक्ष में रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में कोई नई कार्ययोजना आज बन सकती है। न्यायालय पक्ष में विजय होगी, घर में मांगलिक कार्य के योग बनेंगे।