आज फिर हुई बढ़ोतरी, वाहन सवारों का महंगा होने लगा सफर, 9 दिन में पेट्रोल-डीजल में बढ़े इतने रुपये - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
October 18, 2024
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

आज फिर हुई बढ़ोतरी, वाहन सवारों का महंगा होने लगा सफर, 9 दिन में पेट्रोल-डीजल में बढ़े इतने रुपये

तेल कंपनियां वाहन सवारों को जोर का झटका अब धीरे-धीरे और हर दिन लगा रहीं हैं। पिछले 9 दिनों से  पेट्रोल और डीजल महंगा होने का सिलसिला जारी है। तेल कंपनियों ने केवल एक दिन 24 मार्च को दाम नहीं बढ़ाए थे। अब आम लोगों का सफर महंगा होने लगा है। हर रोज सवेरे अब लोग ईंधन के दामों में बढ़ोतरी की खबरें सुन रहे हैं। पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के दौरान करीब 4 महीने तक तेल के दाम स्थिर रहे थे। आज एक बार फिर से पेट्रोल-डीजल के दाम 9 दिन में 8वीं बार बढ़े। बुधवार को पेट्रोल-डीजल पर 80-80 पैसे बढ़े हैं। 9 दिन में पेट्रोल 5.60 रुपए महंगा हो गया है। दिल्ली में आज पेट्रोल के दाम 80 पैसे की बढ़त के बाद 101.01 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं और डीजल के दाम में 80 पैसे की बढ़त के बाद 92.27 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं। वहीं मुंबई में पेट्रोल के दाम 85 पैसे बढ़कर 115.88 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं। वहीं 75 पैसे बढ़कर डीजल के दाम 100.10 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं। बता दें कि 22 मार्च से पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने शुरू हुए हैं। तब से अब तक सिर्फ एक दिन (24 मार्च) छोड़कर हर रोज कीमतों में उछाल आ रहा है। 29 मार्च की बढ़ोतरी को जोड़ लें तो 9 दिनों में पेट्रोल 5 रुपये 60 पैसे महंगा हो गया है। देश में पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार बढ़ती कीमतों पर कांग्रेस ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि वसूली और लूट लगातार जारी है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने पेट्रोल का शतक लगा दिया है। बता दें कि अभी पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ना जारी रहेंगी।

Related posts

North Sikkim Zema army truck accident : दुखद हादसा : सेना का ट्रक के गहरी खाई में गिरने से 16 जवान शहीद, चार घायल, पीएम मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जताया शोक

admin

VIDEO Oscar 2023‌ Oscar award Academy award America Los angeles‌ Ceremony Best original song RRR‌ Film Song Naatu Naatu‌Win देश के लिए गौरवशाली दिन- बनाया कीर्तिमान: ऑस्कर अवार्ड्स में चल गया भारत का “नाटू-नाटू”, सेरेमनी में पूरा हॉल तालियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा, पीएम मोदी ने कहा- “असाधारण”, देखें वीडियो

admin

कल पीएम मोदी सोमनाथ मंदिर के श्रद्धालुओं को एक और देंगे सौगात

admin

Leave a Comment