Uttarakhand 9 November Silver Jubilee Celebration देवभूमि के रजत अध्याय की आज "सुनहरी सुबह" - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
January 2, 2026
Daily Lok Manch
Recent उत्तराखंड

Uttarakhand 9 November Silver Jubilee Celebration देवभूमि के रजत अध्याय की आज “सुनहरी सुबह”



उत्तराखंड आज इतिहास के स्वर्णिम पन्ने पर एक नई इबारत लिखने जा रहा है। राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने पर देहरादून के एफआरआई में भव्य “रजत जयंती समारोह” आयोजित किया जा रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। यह वही दिन है जब 9 नवंबर वर्ष 2000 में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के संकल्प ने उत्तराखंड को देश का 27वां राज्य बनाया था। आज 25 साल बाद, वही देवभूमि अटल स्वप्न से मोदी संकल्प तक की यात्रा का गवाह बनेगी। राजधानी देहरादून को दुल्हन की तरह सजाया गया है। एफआरआई परिसर में मंच, सुरक्षा और स्वागत की तैयारियां युद्धस्तर पर पूरी कर ली गई हैं। प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप ने पूरे क्षेत्र को हाई सिक्योरिटी जोन घोषित किया है। तीन स्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया है। एफआरआई के भीतर से लेकर बाहरी इलाकों तक हर प्रवेश द्वार पर चेकिंग पॉइंट्स लगाए गए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद सभी व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों के साथ लगातार बैठकें कर सुनिश्चित किया है कि किसी भी स्तर पर कोई कमी न रहे। कार्यक्रम स्थल पर डीएम, एसएसपी, नगर निगम और आईटीबीपी के वरिष्ठ अधिकारी ड्यूटी पर तैनात हैं। मुख्यमंत्री ने कहा है।यह उत्तराखंड के गौरव का दिन है, 25 साल की उपलब्धियों को देश और दुनिया के सामने रखने का अवसर है। प्रधानमंत्री मोदी इस मौके पर उत्तराखंड को कई विकास परियोजनाओं, नई नीतियों और योजनाओं की सौगात दे सकते हैं। माना जा रहा है कि केंद्र सरकार राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में कनेक्टिविटी, पर्यटन और रोजगार से जुड़ी घोषणाएं कर सकती है। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में गढ़वाली, कुमाऊंनी और जौनसारी लोक नृत्य प्रस्तुत किए जाएंगे, जबकि एफआरआई परिसर में उत्तराखंड की 25 साल की विकास यात्रा पर एक विशेष प्रदर्शनी भी लगाई गई है। पूरे देहरादून में रजत जयंती महोत्सव को लेकर जश्न का माहौल है। मुख्य बाजारों और सरकारी इमारतों पर रोशनी और झंडों से सजावट की गई है। देहरादून की सड़कों पर “देवभूमि के 25 साल संघर्ष से स्वर्णिम सफर तक” थीम वाले होर्डिंग्स लगाए गए हैं। शहर के प्रमुख चौकों पर एलईडी स्क्रीन लगाई गई हैं, जहां लोग प्रधानमंत्री का लाइव संबोधन देख सकेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी एफआरआई में आयोजित मुख्य समारोह में कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे । जिनमें सड़क, पर्यटन, ऊर्जा और स्वास्थ्य से जुड़ी योजनाएं प्रमुख हैं। माना जा रहा है कि पीएम मोदी उत्तराखंड के अगले 25 सालों का “विकास रोडमैप” भी जारी करेंगे। यह दिन उत्तराखंड के आत्मविश्वास, संघर्ष और संकल्प का प्रतीक बन गया है । जब देवभूमि अपने रजत अध्याय की सुनहरी सुबह में एक नए स्वर्णिम भविष्य की ओर बढ़ रही है। जहां सत्तारूढ़ भाजपा सरकार इस आयोजन को उत्तराखंड की उपलब्धियों का प्रतीक बता रही है, वहीं विपक्ष बेरोज़गारी, पलायन और बढ़ते कर्ज जैसे मुद्दों पर सवाल उठा रहा है। कांग्रेस ने कहा कि उत्सव जरूरी है, परंतु विकास की असली चुनौती पहाड़ों तक पहुंच बनाना है। फिर भी, आम जनता के बीच जश्न का माहौल है । लोग इस दिन को राज्य के गौरव और पहचान का पर्व मान रहे हैं। उत्तराखंड स्थापना दिवस मुख्य कार्यक्रम में सभी पूर्व मुख्यमंत्री, कैबिनेट मंत्री, बुद्धिजीवी वर्ग और अन्य फील्ड से जुड़े लोगों को भी आमंत्रित किया गया है।





पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों का सीएम धामी और मुख्य सचिव आनंद वर्धन ने लिया जायजा–




उत्तराखंड स्थापना दिवस के ऐतिहासिक अवसर पर 9 नवंबर को देहरादून के एफआरआई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को तैयारियों का स्थल निरीक्षण किया। उनके साथ मुख्य सचिव आनंद वर्धन, पुलिस व प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थल पर मंच, सुरक्षा, पार्किंग, बैठने की व्यवस्था, यातायात प्रबंधन और आमजन के प्रवेश मार्गों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री के आगमन के दौरान किसी भी स्तर पर कोई कमी न रहे। एफआरआई परिसर को भव्य रूप से सजाया जा रहा है और पूरे देहरादून में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मुख्य सचिव आनंद वर्धन ने कार्यक्रम की समन्वय योजना की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए कि सभी व्यवस्थाएँ निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरी कर ली जाएँ। धामी ने कहा कि यह दिन उत्तराखंड के गौरव और आत्मसम्मान का प्रतीक है, इसलिए कार्यक्रम को भव्यता के साथ सफल बनाना हम सबका दायित्व है। देहरादून प्रशासन ने भी पीएम मोदी के स्वागत के लिए विशेष तैयारियां की हैं। सड़क मार्गों को दुरुस्त किया गया है, शहर को रोशनी से सजाया गया है और सुरक्षा एजेंसियों ने तीन-स्तरीय सुरक्षा घेरा तैयार कर लिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 25 साल की उत्तराखंड यात्रा आज एक नई सुनहरी सुबह में प्रवेश कर रही है, और यह कार्यक्रम राज्य के स्वर्णिम भविष्य की दिशा तय करेगा।




सीएम धामी ने शहीद राज्य आंदोलनकारियों को दी श्रद्धांजलि, की कई बड़ी घोषणाएं–






मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को देहरादून कचहरी परिसर स्थित शहीद स्थल पर उत्तराखंड राज्य के शहीद आंदोलनकारियों को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद उन्होंने पुलिस लाइन में आयोजित राज्य आंदोलनकारी सम्मान समारोह में आंदोलनकारियों और शहीद आंदोलनकारियों के परिजनों को सम्मानित किया। इस अवसर पर कचहरी परिसर और पुलिस लाइन देहरादून में हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा भी की गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड राज्य का निर्माण केवल राजनीतिक निर्णय नहीं, बल्कि देवभूमि के लाखों लोगों के बलिदान, संघर्ष और तप का परिणाम है। उन्होंने कहा कि खटीमा, मसूरी और रामपुर तिराहा जैसी घटनाएं राज्य के इतिहास के अमर अध्याय हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि राज्य सरकार आंदोलनकारियों के सम्मान को सर्वोच्च प्राथमिकता देती रही है और आगे भी देती रहेगी।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं ।
शहीद राज्य आंदोलनकारियों के नाम पर उनके क्षेत्रों की प्रमुख अवस्थापना सुविधाओं का नामकरण किया जाएगा। जेल गए या घायल आंदोलनकारियों की पेंशन 6,000 से बढ़ाकर 7,000 रुपए प्रति माह की जाएगी।
अन्य श्रेणी के राज्य आंदोलनकारियों की पेंशन 4,500 से बढ़ाकर 5,500 रुपए प्रति माह की जाएगी। पूर्णतः विकलांग आंदोलनकारियों की पेंशन 20,000 से बढ़ाकर 30,000 रुपए प्रति माह की जाएगी, साथ ही उनके लिए मेडिकल अटेंडेंट की व्यवस्था भी की जाएगी। शहीद आंदोलनकारियों के आश्रितों की पेंशन 3,000 से बढ़ाकर 5,500 रुपए प्रति माह की जाएगी। आंदोलनकारियों के लंबित आवेदनों के निस्तारण के लिए छह माह का समय विस्तार दिया गया। मुख्यमंत्री ने अपील की कि राज्य स्थापना दिवस पर हर प्रदेशवासी अपने घरों में पांच दीपक राज्य आंदोलनकारियों की स्मृति में अवश्य जलाएं। उन्होंने कहा कि राज्य आंदोलन की भावना ही उत्तराखंड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने की प्रेरणा है और इस प्रयास में सभी को सहभागी बनना होगा। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, सुबोध उनियाल, सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, सांसद नरेश बंसल, विधायक विनोद चमोली, खजानदास, उमेश शर्मा काऊ, सविता कपूर, राज्य आंदोलनकारी सम्मान परिषद के उपाध्यक्ष सुभाष बड़थ्वाल, जिलाधिकारी सविन बंसल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह और बड़ी संख्या में राज्य आंदोलनकारी मौजूद रहे।

Related posts

Uttarakhand Char dham Yatra : भारी बारिश के चलते चार धाम यात्रा पर 2 दिन के लिए लगाई रोक

admin

Income Tax अब तक 7 करोड़ से ज्यादा आयकर रिटर्न दाखिल : आयकर विभाग

admin

15 जून, शनिवार का पंचांग और राशिफल

admin

Leave a Comment