हिमाचल में सत्तारूढ़ कांग्रेस को टक्कर देने के लिए भाजपा हाईकमान ने तेजतर्रार नेता प्रतिपक्ष और प्रदेश अध्यक्ष के लिए शुरू किया मंथन, यह नेता रेस में सबसे आगे चल रहे - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
May 11, 2025
Daily Lok Manch
राजनीतिक राष्ट्रीय

हिमाचल में सत्तारूढ़ कांग्रेस को टक्कर देने के लिए भाजपा हाईकमान ने तेजतर्रार नेता प्रतिपक्ष और प्रदेश अध्यक्ष के लिए शुरू किया मंथन, यह नेता रेस में सबसे आगे चल रहे


आज शनिवार, 17 दिसंबर है। 5 दिन बाद हिमाचल प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू होने जा रहा है। इस सत्र के लिए जहां सुखविंदर सरकार पूरे उत्साह और जोश के साथ सदन में शामिल होगी। वहीं भाजपा के विधायक विपक्ष की भूमिका में नजर आएंगे। अब भाजपा हाईकमान की रणनीति है कि शीतकालीन सत्र में पार्टी के किसी ऐसे तेजतर्रार नेता को नेता प्रतिपक्ष बनाया जाए जो सियासत के सभी दांवपेच जानता हो। ‌इसका बड़ा कारण यह है कि मुख्यमंत्री सुखविंदर ने सत्ता संभालते ही भाजपा के कई फैसलों को पलट दिया है। ‌ यानी अब हिमाचल में आगे सियासत की राह सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जोर आजमाइश दिखाई देगी। ऐसे ही विधानसभा में भी सुखविंदर सरकार से सीधी टक्कर लेने के लिए भाजपा ने नेता प्रतिपक्ष के रूप में मंथन करना शुरू कर दिया है। फिलहाल नेता प्रतिपक्ष के लिए हिमाचल की सुलह विधानसभा सीट पर जीत हासिल करने वाले विपिन सिंह परमार और ऊना के विधायक सतपाल सत्ती का नाम रेस में सबसे आगे चल रहा है। इनके अलावा भाजपा ने हिमाचल में नए प्रदेश अध्यक्ष की भी तलाश शुरू कर दी है। मौजूदा समय में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप का अगले महीने जनवरी में कार्यकाल खत्म हो रहा है।
जो अभी तक हाईकमान की ओर से संकेत मिले हैं उससे साफ जाहिर है कि पार्टी हाईकमान सुरेश कश्यप को दोबारा मौका देना नहीं चाहती है। ‌प्रदेश अध्यक्ष के रूप में राकेश जमवाल त्रिलोक जमवाल के साथ रणधीर शर्मा इंदू गोस्वामी और डॉक्टर सिकंदर कुमार का नाम फिलहाल चर्चा में है। लेकिन यह भी संभव है भाजपा एन मौके पर कोई छुपा हुआ चेहरा भी प्रदेश अध्यक्ष या नेता प्रतिपक्ष के रूप में एलान कर सकती है, कुछ दिनों तक इंतजार करना होगा।

Related posts

VIDEO : बड़ा हादसा टला : दिल्ली जा रही एक्सप्रेस ट्रेन की दो बोगी अलग होकर पटरियों पर दौड़ने लगी, बाकी डिब्बे और इंजन आगे निकल गए, यात्रियों ने मचाया शोर, देखें वीडियो

admin

ICC Men’s Cricket World Cup2023 Shedule Released VIDEO क्रिकेट का महाकुंभ : वनडे विश्व कप का हुआ एलान, जारी किया टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल, इन शहरों में होंगे मैच, भारत चौथी बार करेगा मेजबानी, देखें वीडियो

admin

VIDEO : जनसभा में मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- “तुम्हारी चाय सब पीते हैं, मेरी चाय भी कोई नहीं पीता”,‌‌ गुजरात में कांग्रेस अध्यक्ष का इमोशनल दांव, देखें वीडियो

admin

Leave a Comment