इस महीने चार धाम की यात्रा शुरू होते ही श्रद्धालुओं को परेशानी का भी सामना करना पड़ रहा है। चार धाम यात्रा के दौरान 58 तीर्थयात्रियों की दुखद मौत भी हो चुकी है। इसके साथ मौसम और बारिश की वजह से चार धाम मार्ग पर यात्रियों को बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश हो रही है और इसका असर चार धाम यात्रा पर पड़ता दिखा। यमुनोत्री धाम जाने वाले हाईवे की सेफ्टी वॉल धंसने से 10 हजार श्रद्धालु फंस गए। मलबा हटाने की कोशिश की जा रही है बताया जा रहा है कि रोड खुलने में तीन दिन का वक्त लग सकता है। प्रशासन कुछ छोटी गाड़ियों को निकालने की कोशिश में जुटा हुआ है। इसके साथ कल रविवार से सिखों के पवित्र तीर्थ स्थल हेमकुंड साहिब के भी द्वार खुलने जा रहे हैं। यहां दर्शन करने के लिए ऋषिकेश से श्रद्धालुओं का पहला जत्था रवाना हो चुका है।