इस साल बाबा बर्फानी अमरनाथ जाने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए 11 अप्रैल से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं। इस बार यह यात्रा 30 जून से शुरू होगी। 43 दिनों तक चलने वाली बाबा अमरनाथ यात्रा रक्षाबंधन के दिन समाप्त होगी। इस बीच इस साल की बाबा बर्फानी की पहली तस्वीर सामने आई है। इसमें करीब आठ फीट ऊंचे बाबा बर्फानी के दर्शन हो गए हैं।