उत्तराखंड की धामी सरकार ने इस बार चार धाम यात्रा के लिए तीर्थ यात्रियों की हर दिन के हिसाब से संख्या तय कर दी है। प्रदेश सरकार ने इसके लिए गाइडलाइन जारी की है। बता दें कि अक्षय तृतीया, 3 मई मंगलवार से चार धाम यात्रा की शुरुआत होने जा रही है। इस बार उत्तराखंड सरकार ने बद्रीनाथ में हर दिन 15 हजार, केदारनाथ में 12 हजार, गंगोत्री में 7 हजार और यमुनोत्री में 4 हजार तीर्थयात्री ही दर्शन करने जा पाएंगे। यह व्यवस्था 45 दिनों के लिए की गई है। इसके अलावा तीर्थ यात्रियों को चार धाम यात्रा के लिए कोरोना की नेगेटिव टेस्ट रिपोर्ट भी लानी होगी। इसके साथ उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के लिए पर्यटन विभाग के पोर्टल पर सभी यात्रियों को रजिस्ट्रेशन करवाना ही होगा।