इस बार अडाणी की लंबी छलांग, अंबानी को 5 कदम पीछे छोड़ विश्व में छठे 'रिचमैन' - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
September 15, 2025
Daily Lok Manch
अंतरराष्ट्रीय शिक्षा और रोज़गार

इस बार अडाणी की लंबी छलांग, अंबानी को 5 कदम पीछे छोड़ विश्व में छठे ‘रिचमैन’

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी में एक दूसरे से आगे निकलने के लिए जबरदस्त कंपटीशन है। देश में चाहे हालात कैसे भी हो मुकेश अंबानी और अडाणी की दौलत हमेशा ही बढ़ती रही है। यहां तक कि भारत में जब कोरोना महामारी की वजह से तमाम कंपनियां बंद हो गई और कईयों की आर्थिक स्थिति खराब हो गई। लेकिन रिलायंस इंडस्ट्रीज और अडाणी ग्रुप की कमाई में तेजी से बढ़ोतरी होती रही। लेकिन इस बार अडाणी ने बहुत लंबी छलांग लगाई है। ‘मुकेश अंबानी को पछाड़कर विश्व में टॉप छह अरबपतियों में गौतम अडाणी सुमार हो गए हैं’ । अभी तक अडाणी और अंबानी का एशिया में डंका बज रहा था लेकिन अब विश्व में अरबपति विजेताओं की श्रेणी में आ गए हैं। ‌ बता दें कि 100 अरब डॉलर के क्लब में शामिल होने के बाद, अडाणी ग्रुप के फाउंडर और चेयरमैन गौतम अडाणी, ब्लूमबर्ग की टॉप-10 अरबपतियों की लिस्ट में 6वें नंबर पर पहुंच गए है। अडाणी टॉप-10 लिस्ट में शामिल एकमात्र भारतीय हैं। अडाणी ग्रुप के शेयर की कीमतों में आई तेजी के कारण अडाणी की नेटवर्थ 8.57 अरब डॉलर या लगभग 65,091 करोड़ रुपए बढ़ गई। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी 11वें नंबर पर है। अडाणी से आगे सिर्फ सिर्फ एलन मस्क, जेफ बेजोस, बरनार्ड अर्नाल्ट, बिल गेट्स और वॉरेन बफे हैं। ब्लूमबर्ग के डेटा के अनुसार गौतम अडाणी की नेटवर्थ 118 अरब डॉलर (करीब 8.9 लाख करोड़ रुपए) है जबकि मुकेश अंबानी की नेटवर्थ 97.4 अरब डॉलर (करीब 7.4 लाख करोड़ रुपए) है। अडाणी ने गूगल की होल्डिंग कंपनी अल्फाबेट के फाउंडर लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन को पछाड़कर 6वां पायदान हासिल किया है। 

Related posts

एनटीपीसी ने निकाली कई पदों के लिए वैकेंसी, जारी किया विज्ञापन

admin

Budapest javelin world championship Finals : नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय बने

admin

Turkey Istanbul blast : तुर्की के इस्तांबुल में विस्फोट में 4 लोगों की मौत, कई घायल

admin

Leave a Comment