Bihar rail engine thiefs stole away : बिहार में चोरों का फिल्मी स्टाइल में बड़ा कारनामा, सुरंग खोदकर ट्रेन के इंजन को ही चुरा ले गए, रेल कर्मचारी और पुलिस को नहीं लगी भनक - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
November 21, 2024
Daily Lok Manch
Recent अपराध राष्ट्रीय

Bihar rail engine thiefs stole away : बिहार में चोरों का फिल्मी स्टाइल में बड़ा कारनामा, सुरंग खोदकर ट्रेन के इंजन को ही चुरा ले गए, रेल कर्मचारी और पुलिस को नहीं लगी भनक

इस बार बिहार में चोरों की चोरी देखकर पुलिस भी आश्चर्यचकित है। चोरों ने चोरी करने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर तक अपना दिमाग लगाया। ऐसी घटनाएं अभी तक बॉलीवुड और हॉलीवुड की फिल्मों में ही देखने को मिलती है। बता दें कि बिहार में चोर रेलवे यार्ड में खड़े ट्रेन के इंजन को ही चुरा कर ले गए। ‌घटना के बाद पुलिस की नींद उड़ गई है। चोरी की घटना मीडिया और सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी हुई है। सबसे बड़ी बात है कि चोरों ने ट्रेन के इंजन को चुराने के लिए बरौनी से मुजफ्फरपुर तक सुरंग ही खोद डाली। बरौनी के गरहरा यार्ड में मरम्मत के लिए लाए गए ट्रेन के पूरे डीजल इंजन को एक गिरोह ने चुरा लिया। सुरंग बनाकर चोर चोरी करते रहे लेकिन पुलिस और रेलवे कर्मचारियों को इसकी भनक तक नहीं लग पाई। लेकिन इसके साथ यह भी सच है चोर कितनी भी सफाई से चोरी करे लेकिन पुलिस उसके गिरेबान तक पहुंच ही जाते हैं।

यह भी पढ़ें– IND vs NZ first ODI : टीम इंडिया के गेंदबाजों ने किया निराश, न्यूजीलैंड ने पहले वनडे में भारत को हराया

बिहार पुलिस ने इस चोरी का खुलासा किया है। ‌पुलिस ने मुजफ्फरपुर में एक कबाड़ की दुकान से बरामद किए गए बैग में ट्रेन के इंजन के पुर्जे भरे हुए थे। पुलिस ने बताया कि इस मामले में हैरान करने वाली बात यह थी कि हमने जहां ट्रेन के इंजन को मरम्मत के लिए लाया गया था वहां के यार्ड के पास एक सुरंग देखी। इसी सुरंग के माध्यम से चोर आते थे और इंजन के पुर्जों को चुरा लेते थे और उन्हें बोरियों में भरकर ले जाते थे। इसका पता भी किसी को नहीं चल सका। पुर्जों को चुराते-चुराते चोरों ने पूरा का पूरा इंजन गायब कर दिया। पुलिस ने बताया कि हैरान कर देने वाली बात यह थी कि हमने यार्ड के पास एक सुरंग का पता लगाया है जो बरौनी स्टेशन से मुजफ्फरपुर तक बनाई गई है। इसी सुरंग के रास्ते से चोर आते थे और इंजन के पुर्जों को चुराकर ले जाते थे। बिहार पुलिस ने आरोपियों को दबोच लिया। हिरासत में लिए गए चोरों से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने मुजफ्फरपुर की प्रभात कॉलोनी स्थित एक कबाड़ के गोदाम से इंजन के पुर्जों की 13 बोरियां बरामद किया है। रेलवे अधिकारी इस बारे में जानते भी नहीं थे। इससे पहले भी बिहार के पूर्णिया में चोरों ने प्रदर्शनी के लिए रखे गए भाप वाले एक पूरे विंटेज ट्रेन के इंजन को ही चुराकर बेच दिया। पुलिस ने बताया कि इस वारदात में एक रेलवे इंजीनियर भी शामिल था।

Related posts

17 अक्टूबर, मंगलवार का पंचांग और राशिफल

admin

यह रहेंगी की आज प्रमुख खबरें

admin

बदलाव : मोदी सरकार ने “दो ट्रेनों के बदले नाम”, मंत्रालय ने जारी किया लेटर, अब नए नाम से दौड़ेंगी दोनों रेलगाड़ी

admin

Leave a Comment