यहां देखें वीडियो 👇
आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ हाल के दिनों में रैली या रोड शो के दौरान मारपीट, हंगामा और नारेबाजी देखने को मिल रही है। पिछले दिनों गुजरात दौरे के दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल के सामने नवसारी में लोगों ने उन्हें काले झंडे दिखाए थे। उससे पहले गुजरात पहुंचने पर केजरीवाल के सामने ही कार्यकर्ताओं ने मोदी-मोदी के नारे भी लगाए। इसी कड़ी में आज आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के सामने एक बार फिर हंगामा हो गया। यह हंगामा हिमाचल विधानसभा चुनाव में रैली के दौरान हुआ। सोनल में रोड-शो कर रहे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सामने लोग मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे।

इस पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता नारे लगाने वालों से भिड़ गए। दोनों ओर से जमकर लात-घूंसे चले। स्थिति यह बनी कि केजरीवाल को बीच में ही भाषण छोड़कर लौटना पड़ा। अभियान में गुरुवार को पहली बार अरविंद केजरीवाल पहुंचे थे। वे सोलन सीट से उम्मीदवार अंजू राठौर के लिए रोड-शो कर रहे थे, तभी हंगामा हो गया। मारपीट कर रहे लोगों को अरविंद केजरीवाल समझाते रहे लेकिन उन लोगों ने एक न सुनी और काफी देर तक एक दूसरे से उलझते रहे। मामला ज्यादा बढ़ने पर सीएम केजरीवाल को लौटना पड़ा।