(Delhi deputy CM Manish sisodiya CBI raid AAP-BJP press conference) : जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश की वजह से ठंडी हवाओं का एहसास हो रहा है। वहीं राजधानी दिल्ली में सियासी पारा खूब गर्म है। भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाकर नई-नई बातें सामने ला रहे हैं। इसकी शुरुआत शुक्रवार सुबह आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर पर “नई शराब पॉलिसी” में हुई धांधली को लेकर सीबीआई के छापे के बाद शुरू हुई है। वहीं शाम को उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने अचानक दिल्ली के 12 आईएएस अफसरों के तत्काल प्रभाव से ट्रांसफर भी कर दिए। इधर सीबीआई अब तक मनीष सिसोदिया से करीब 15 घंटे पूछताछ कर चुकी है। वहीं अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी सिसोदिया से नई आबकारी नीति में हुए भ्रष्टाचार को लेकर पूछताछ की तैयारी कर रही है। इसी को लेकर आज सुबह राजधानी दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी ने पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस की। सीबीआई रेड पर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि सीबीआई ने भले ही शराब नीति के तहत भ्रष्टाचार के मामले में मनीष सिसोदिया को आरोपी बनाया गया हो लेकिन इस घोटाले के मुख्य साजिशकर्मा सीएम अरविंद केजरीवाल हैं। उन्होंनेे कहा हम अरविंद केजरीवाल को चुनौती देते हैं कि वह 24 घंटे में मीडिया के सामने आएं और इस मामले में जवाब दें। उन्होंने कहा कि मनीष सिसोदिया ने पैसा बनाया और फिर शांत हो गए। उन्होंने कहा कि मनीष अब अपना नाम बदलेंगे। अब उनका नाम मनीष की जगह अब मनी श (MONEY SHH ) होगा। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में सांसद मनोज तिवारी और आदेश गुप्ता भी मौजूद थे। भाजपा नेताओं की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद आम आदमी पार्टी ने बीजेपी तुरंत जवाब दे दिया । आप के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद ने संजय सिंह ने कहा कि मनीष सिसोदिया का नाम बदलने की हैसियत किसी में नहीं है। वहीं आम आदमी पार्टी प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि चेहरा तो अनुराग ठाकुर का उड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने हमारी और पूरे देश की जन्माष्टमी खराब कर दी। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने शनिवर को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विवाद में आई शराब नीति को देश की सबसे बेस्ट पॉलिसी बताया। उन्होंने कहा कि जिस शराब नीति को लेकर यह विवाद खड़ा किया जा रहा है, यह देश की सबसे अच्छी पॉलिसी है। सिसोदिया ने पीएम मोदी पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल और नरेंद्र मोदी में यही फर्क है कि केजरीवाल अच्छे काम की प्रशंसा करते हैं, उससे सीखते हैं और मोदी जी अच्छे काम को रोकना चाहते हैं। फिलहाल डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं।