बाबा केदारनाथ धाम मंदिर के गर्भग्रह में दर्शन करने पर लगी रोक, मंडप से ही श्रद्धालु कर रहे दर्शन - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
February 5, 2025
Daily Lok Manch
Recent उत्तराखंड धर्म/अध्यात्म

बाबा केदारनाथ धाम मंदिर के गर्भग्रह में दर्शन करने पर लगी रोक, मंडप से ही श्रद्धालु कर रहे दर्शन

सितंबर महीने में भारी बारिश के बीच चारधाम यात्रियों की संख्या में तेजी के साथ बढ़ोतरी हुई है। जिसकी वजह से केदारनाथ धाम मंदिर के गर्भगृह में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। वहीं दूसरी ओर मंदिर के गर्भ गृह में सोने की परत चढ़ाने का काम भी पिछले दिनों से जारी है। जिसकी वजह से श्रद्धालु बाहर से ही बाबा केदार के दर्शन कर रहे हैं। बीते चार दिनों से हर रोज दस से 13 हजार यात्री केदारनाथ के दर्शन को पहुंच रहे हैं। साथ ही मंदिर के गर्भगृह में निर्माण कराया जा रहा है। इसलिए मंदिर समिति ने यात्रियों के गर्भगृह में जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। यात्री सभा मंडप से ही शिवलिंग के दर्शन कर रहे हैं। हालांकि विशेष पूजाएं मंदिर के अंदर ही की जा रही हैं और मंदिर में पूजा का समय भी बढ़ा दिया है। यात्रियों की संख्या को देखते हुए रात्रि साढ़े 12 बजे से सुबह पांच बजे तक विशेष पूजाएं कराई जा रही हैं।सामान्य यात्रियों को भी रात नौ बजे तक दर्शन कराए जा रहे हैं। पूर्व में यात्री गर्भगृह के अंदर जाकर शिवलिंग के दर्शन कर रहे थे। यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए गर्भगृह में प्रवेश पर रोक लगाई गई है। वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड के अधिकार जिलों में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त दस्त हो गया है। बाहर से आने वाले तीर्थयात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। राजधानी देहरादून में भी 3 दिनों से लगातार बारिश हो रही है। ‌

Related posts

केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, आज से देशभर में सिंगल यूज प्लास्टिक पर लगाया प्रतिबंध, 19 आइटमों की परमिशन नहीं

admin

Himachal Pradesh assembly election voting : “लोकतंत्र का अद्भुत नजारा” : हिमाचल चुनाव में बर्फ के बीच चलकर तो कहीं दुनिया के सबसे ऊंचे “टशीगंग” में वोट डालने पहुंचे मतदाता, देखें वीडियो

admin

19 फरवरी, रविवार का पंचांग और राशिफल

admin

Leave a Comment