(Cm yogi gave big responsibility Avinash Avasthi): आज चर्चा करेंगे उत्तर प्रदेश के ऐसे वरिष्ठ आईएएस अधिकारी की जो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सबसे विश्वास पात्र अफसरों में एक जाने जाते हैं। हम बात कर रहे हैं साल 1987 बैच के आईएएस अधिकारी अवनीश अवस्थी की। सीएम योगी और आईएएस ऑफिसर अवनीश अवस्थी करीब 25 सालों से साथ बना हुआ है। आईएएस अवनीश अवस्थी गोरखपुर में डीएम के पद तैनात थे । उस समय योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के भाजपा के सांसद थे। अवनीश अवस्थी की कार्य करने की शैली और साफ-सुथरी छवि सीएम योगी को काफी पसंद आती है। साल 2017 में जब योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश में पहली बार मुख्यमंत्री बने थे तभी से आईएस अवनीश अवस्थी साथ में बने हुए हैं। 16 दिन पहले 31 अगस्त, 2022 को अपर मुख्य सचिव (ACS गृह) के पद पर अवनीश अवस्थी रिटायर हो गए। तभी से कयास लगाए जा रहे थे कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अवनीश अवस्थी को रिटायरमेंट के बाद भी बड़ी जिम्मेदारी दे सकते हैं। आखिरकार सीएम योगी ने रिटायरमेंट के 16 दिन बाद ही यानी आज 16 सितंबर को आईएएस ऑफिसर अवनीश अवस्थी को अपना “सलाहकार’ (एडवाइजर) नियुक्त किया है। यानी अब वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अवस्थी एक बार फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ में 28 फरवरी, 2023 तक सलाहकार के रूप में बने रहेंगे। बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विश्वासपात्र अधिकारियों में शामिल अवस्थी अपर मुख्य सचिव गृह, गोपन, वीजा पासपोर्ट, कारागार प्रशासन व सुधार, सतर्कता, धर्मार्थ कार्य, ऊर्जा/अतिरिक्त ऊर्जा के साथ सीईओ यूपीडा व उपशा तथा महानिदेशक कारागार के पद पर तैनात थे।
यह भी पढ़ें–
समरकंद शंघाई सहयोग संगठन समिट: पीएम मोदी ने कहा- “आज का युग युद्ध का नहीं” रूसी राष्टपति पुतिन से हुई मुलाकात