फिर साथ-साथ : रिटायरमेंट के 16 दिन बाद सीएम योगी ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अवनीश अवस्थी को दी "बड़ी जिम्मेदारी" - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
December 14, 2025
Daily Lok Manch
Recent उत्तर प्रदेश राजनीतिक

फिर साथ-साथ : रिटायरमेंट के 16 दिन बाद सीएम योगी ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अवनीश अवस्थी को दी “बड़ी जिम्मेदारी”

(Cm yogi gave big responsibility Avinash Avasthi): आज चर्चा करेंगे उत्तर प्रदेश के ऐसे वरिष्ठ आईएएस अधिकारी की जो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सबसे विश्वास पात्र अफसरों में एक जाने जाते हैं। हम बात कर रहे हैं साल 1987 बैच के आईएएस अधिकारी अवनीश अवस्थी की। ‌सीएम योगी और आईएएस ऑफिसर अवनीश अवस्थी करीब 25 सालों से साथ बना हुआ है। आईएएस अवनीश अवस्थी गोरखपुर में डीएम के पद तैनात थे । उस समय योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के भाजपा के सांसद थे। अवनीश अवस्थी की कार्य करने की शैली और साफ-सुथरी छवि सीएम योगी को काफी पसंद आती है। साल 2017 में जब योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश में पहली बार मुख्यमंत्री बने थे तभी से आईएस अवनीश अवस्थी साथ में बने हुए हैं। ‌ 16 दिन पहले 31 अगस्त, 2022 को अपर मुख्य सचिव (ACS गृह) के पद पर अवनीश अवस्थी रिटायर हो गए। तभी से कयास लगाए जा रहे थे कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अवनीश अवस्थी को रिटायरमेंट के बाद भी बड़ी जिम्मेदारी दे सकते हैं। आखिरकार सीएम योगी ने रिटायरमेंट के 16 दिन बाद ही यानी आज 16 सितंबर को आईएएस ऑफिसर अवनीश अवस्थी को अपना “सलाहकार’ (एडवाइजर) नियुक्त किया है। यानी अब वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अवस्थी एक बार फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ में 28 फरवरी, 2023 तक सलाहकार के रूप में बने रहेंगे। बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विश्वासपात्र अधिकारियों में शामिल अवस्थी अपर मुख्य सचिव गृह, गोपन, वीजा पासपोर्ट, कारागार प्रशासन व सुधार, सतर्कता, धर्मार्थ कार्य, ऊर्जा/अतिरिक्त ऊर्जा के साथ सीईओ यूपीडा व उपशा तथा महानिदेशक कारागार के पद पर तैनात थे।

यह भी पढ़ें–

समरकंद शंघाई सहयोग संगठन समिट: पीएम मोदी ने कहा- “आज का युग युद्ध का नहीं” रूसी राष्टपति पुतिन से हुई मुलाकात

Related posts

Video Deputy CM Brijesh Pathak Holi celebrate Camel : यूपी के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने ऊंट पर सवार होकर खेली अनोखी होली, फिल्मी गाने पर डांस भी किया, उड़ाया गुलाल, लोगों की जुटी भीड़, देखें वीडियो

admin

VIDEO : खराब मौसम बना काल,  दर्दनाक हादसा : तेज आंधी में बिल्डिंग ढहने से चार लोगों की मौत, कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी, पांच की गई जान


admin

Himachal Pradesh Heavy Rain VIDEO : राज्य में चारों ओर तबाही का मंजर : हिमाचल प्रदेश में बारिश का तांडव, पानी के सैलाब में दो और ऐतिहासिक पुल चंद सेकंड में ही बह गए, देखें दिल दहला देने वाला वीडियो, प्रसिद्ध पंचवक्त्र महादेव मंदिर पानी के सैलाब में घिरा

admin

Leave a Comment