चोर की चोरी बनी जिले में चर्चा का विषय, ऐसी घटना पहली बार सामने आने पर पुलिस भी पशोपेश में - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
October 17, 2025
Daily Lok Manch
अपराध उत्तर प्रदेश

चोर की चोरी बनी जिले में चर्चा का विषय, ऐसी घटना पहली बार सामने आने पर पुलिस भी पशोपेश में

चोरों को भी मालूम है कि किस पर हाथ साफ करना है ‌। यानी बाजार में क्या चीज महंगा है। आज हम आपको चोरी की एक ऐसी घटना बताने जा रहे हैं जो पूरे जनपद भर में चर्चा का विषय बनी हुई है। ‌घटना के बाद सब्जी विक्रेताओं में नाराजगी है। वहीं पुलिस भी पशोपेश में है। पुलिस इसलिए पशोपेश में है कि अभी तक वह सोना, चांदी, रुपए और गाड़ियां आदि चुराने वाले चोरों की तलाश में जुट जाती थी लेकिन यह ऐसी चोरी घटना है जो पुलिस के सामने पहली बार आई है। चोरी की वारदात उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के तिलहर क्षेत्र बजरिया में घटी। यहां से एक सब्जी विक्रेता के यहां से चोरों ने रात में नींबू की चोरी कर ली । यहां मनोज कश्यप की सब्जी मंडी में दुकान है, जहां नींबू, हरी मिर्च, प्याज और लहसुन बेचते हैं। देर रात चोर गोदाम से 50 किलो नींबू चोरी कर ले गए । इसके अलावा प्याज और लहसुन भी चोरी कर लिया। चोरी किए गए नींबू की कीमत 10 हजार रुपये बताई जा रही है। सब्जी की चोरी से व्यापारियों में नाराजगी है। फिलहाल व्यापारी ने पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई है। व्यापारी के पुलिस में रिपोर्ट दर्ज न कराने को लेकर पुलिस भी पशोपेश में है । नींबू चोरी की घटना पूरे शाहजहांपुर जनपद में चर्चा का विषय बनी हुई है। बता दें कि पिछले काफी समय से देश भर में नींबू 250 से लेकर 300 रुपए किलो तक बिक रहा है। गर्मी में नींबू के भाव आसमान पर पहुंचने से आम लोगों का बजट बिगड़ गया है। वहीं नींबू महंगे होने की वजह से दुकानदारों ने गन्ना का जूस और नींबू पानी के दाम भी बढ़ा दिए हैं। होटल, रेस्टोरेंट्स ढाबा संचालकों सलाद से नींबू भी हटा दिया है।

Related posts

मुख्यमंत्री योगी ने आज 25 साल बाद फिर पुरानी यादें साझा की, पहुंचे चंपावत

admin

यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के बेटे योगेश मौर्य सड़क हादसे में बाल-बाल बचे

admin

यूपी के भाजपा विधायक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल, इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में कराया भर्ती

admin

Leave a Comment