(India launch first flux fuel car) : बुधवार, 28 सितंबर से भारत देश भी अमेरिका, कनाडा और ब्राजील में दौड़ने वाली कार की रेस में शामिल हो जाएगा। आखिरकार वह दिन आ ही गया जब भारत की पहली “फ्लेक्स-फ्यूल कार” लॉन्च होने जा रही है। बुधवार को केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी इस कार की लॉन्चिंग करेंगे। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने पिछले दिनों इसकी घोषणा भी की थी। देश में फ्लेक्स-फ्यूल कार की लॉन्चिंग को लेकर कई दिनों से तैयारी चल रही थी।
ऑटो जायंट टोयोटा इंडिया की पहली फ्लेक्स-फ्यूल कार लॉन्च करेगा। इस कार के भारत में आने से महंगे पेट्रोल से भी बड़ी राहत मिलेगी। देश में पेट्रोल औसतन 100 रुपए लीटर मिल रहा है। वहीं इथेनॉल 55 रुपए लीटर बिक रहा है। हाल के वर्षों में यूएसए, कनाडा और ब्राजील में फ्लेक्स-फ्यूल कारों का मार्केट तेजी के साथ बढ़ता जा रहा है। बता दें कि फ्लेक्स फ्यूल उस ईंधन को कहा जाता है जो पेट्रोल के साथ इथेनॉल या मेथेनॉल के मिश्रण से तैयार किया जाता है। इस तकनीक से चलने वाली कारों के इंजन को दो या इससे ज्यादा ईंधन से चलाने के लिए उसमें कुछ तकनीकी परिर्वतन करने की आवश्यकता होती है। यह इंजन पूरी तरह से पेट्रोल या ईथनॉल पर भी काम कर सकता है। अभी इस तकनीक से चलने वाली गाड़ियों का इस्तेमाल कनाडा, यूएसए और ब्राजील जैसे देशों में हो रहा है। हालांकि उन्होंने कहा था कि यह फ्लेक्स-फ्यूल तकनीक से लैस यह गाड़ी टोयोटा की होगी। इस तरह के फ्यूल से पेट्रोल का इस्तेमाल कम होगा, वहीं साथ-साथ लोग महीने में हजारों रुपये भी बचा सकते हैं। फ्लेक्स-फ्यूल कार की खासियत है कि गाड़ी पेट्रोल समेत इथेनॉल और बाकी फ्यूल पर भी चलेगी। हालांकि अभी इस कार की प्राइस को लेकर कंपनी ने अभी कोई औपचारिक एलान नहीं किया गया है। बताया जा रहा है कि इस कार की जल्द ही बुकिंग शुरू हो सकती है।
next post