बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) के कुलपति प्रोफेसर सुधीर कुमार जैन को बुधवार को कैंपस में रोजा इफ्तार पार्टी कराना महंगा पड़ गया। इसके विरोध में विश्वविद्यालय के छात्र लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। गुरुवार शाम को बीएचयू कैंपस में इफ्तार पार्टी के विरोध में छात्रों ने हनुमान चालीसा का पाठ भी पढ़ कर विरोध जताया था। वहीं आज पूरे दिन बीएचयू का माहौल गरमाया रहा । शुक्रवार शाम को छात्र संगठनों ने बीएचयू कैंपस स्थित कुलपति जैन के आवास पर गंगाजल लेकर शुद्धिकरण करने पहुंचे। इसकी सूचना पाकर पुलिस बल मौके पर पहुंच गई। इस बीच पुलिस और गुस्साए छात्रों के बीच कहासुनी भी हुई। कई छात्रों ने विरोध में मुंडन भी कराया है। इसके साथ छात्रों की मांग है कि इफ्तार पार्टी में शामिल होने के लिए कुलपति माफी मांगें। फिलहाल मामला गर्म होने पर बीएचयू परिसर के आसपास पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

