विराट कोहली के बारे में की गई भविष्यवाणी आज  सटीक साबित हुई, इत्तेफाक कहें या सच ! - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
February 3, 2025
Daily Lok Manch
स्पोर्ट्स

विराट कोहली के बारे में की गई भविष्यवाणी आज  सटीक साबित हुई, इत्तेफाक कहें या सच !

इसे इत्तेफाक कहें या सच ! सोशल मीडिया पर आज एक ऐसी भविष्यवाणी वायरल हो रही है जो पहले की गई थी। इतनी सटीक भविष्यवाणी इससे पहले क्रिकेट में अभी तक शायद ही किसी ने की हो। हम बात कर रहे हैं भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की। अपने क्रिकेट करियर में विराट कोहली के लिए आज बहुत ही खास दिन है। कोहली ने आज चंडीगढ़ के मोहाली मैदान में अपना 100वां टेस्ट मैच खेला। ‌लेकिन टेस्ट मैच से पहले कोहली को लेकर भविष्यवाणी जो की गई वह सच साबित हुई।कोहली के आउट होने के बाद एक क्रिकेट फैंस का एक ट्वीट वायरल हो रहा है। इस ट्वीट में फैन्स ने कोहली के 45 रनोंं के स्कोर पर बोल्ड होने की भविष्यवाणी की थी, वो भी एम्बुलडेनिया की बॉल पर। श्रुति #100 नाम के ट्विटर यूजर्स ने टेस्ट मैच शुरू होने से लगभग 10 घंटे पहले यह ट्वीट किया था। श्रुति #100 ने ट्वीट किया था, ‘कोहली अपने 100वें टेस्ट में 100 रन नहीं बनाएंगे। 4 खूबसूरत कवर ड्राइव के साथ वह 45 (100) रन स्कोर करेंगे और फिर एम्बुलडेनिया उनको बोल्ड आउट कर देंगे। कोहली आउट होने के बाद आश्चर्यचकित हो जाएंगे और निराशा में अपना सिर हिलाते दिखेंगे। श्रीलंका चंडीगढ़ के मोहाली मैदान में आखिरकार विराट कोहली आज 45 रन पर ही आउट हो गए। 

कप्तान विराट कोहली 100 टेस्ट खेलने वाले भारत के 12 खिलाड़ी बने–

बता दें कि चंडीगढ़ के मोहाली क्रिकेट ग्राउंड पर कप्तान विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ अपना 100वां टेस्ट खेल रहे हैं। कोहली 100 टेस्ट खेलने वाले दुनिया के 71वें और भारत के 12वें खिलाड़ी बने हैं। टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने विराट को 100वें टेस्ट में स्पेशल कैप सौंपी। इस दौरान मैदान पर कोहली के साथ उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा भी थीं। कोहली को जब स्पेशल कैप सौंपी गई तो विराट अनुष्का को गले लगाते नजर आए। इसके बाद अनुष्का और कोहली के ग्राउंड में गले मिलने की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इसमें मिली जुली प्रतिक्रियाएं भी सामने आई हैं। ‌सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने सराहना की है तो कई ने कमेंट भी किए हैं। ट्विटर पर फैन्स इस बात को लेकर आपस में भिड़ गए कि अनुष्का शर्मा का मैदान पर उतरना सही है या गलत। एक प्रशंसक ने ट्विटर पर पूछा कि मैदान पर बाकी खिलाड़ियों के साथ अनुष्का शर्मा आखिर कर क्या रही हैं? वहीं कुछ प्रशंसकों ने मोहाली मैदान में उपस्थित अनुष्का शर्मा और विराट कोहली का समर्थन भी किया। एक यूजर ने तो ईशांत शर्मा का उदाहरण देते हुए इसे सही ठहराया है। ईशांत ने भी पिछले साल ही अपने 100 टेस्ट पूरे किए थे। तब वह भी अपनी पत्नी के साथ मैदान में नजर आए थे। 

कोहली 100वें टेस्ट की पहली पाली में 45 रन बनाकर भी एक और रिकॉर्ड बनाया–

विराट कोहली अपने समय टेस्ट की पहली पारी में कोई खास कमाल नहीं दिखा सके। वे केवल 45 रन बनाकर बोल्ड आउट हो गए। ‌ लेकिन इतने कम स्कोर में कोहली ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। श्रीलंका के खिलाफ 45 रनोंं की पारी के दौरान विराट कोहली ने 38वां रन पूरा करते ही टेस्ट क्रिकेट में अपने 8 हजार रन भी पूरे कर लिए। विराट यह उपलब्धि हासिल करने वाले छठे भारतीय बल्लेबाज हैं। विराट से पहले सचिन तेंदुलकर (15921), राहुल द्रविड़ (13265), सुनील गावस्कर (10122), वीवीएस लक्ष्मण (8781) और वीरेंद्र सहवाग (8503) यह मुकाम हासिल कर चुके हैं। भारत और श्रीलंका के बीच मोहाली टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने पर 6 विकेट के नुकसान पर टीम इंडिया ने अभी 357 रन बनाए हैं। रवींद्र जडेजा 45 और आर अश्विन 10 रन के स्कोर पर नाबाद हैं। ऋषभ पंत 97 गेंदों पर 96 रन बनाकर आउट हुए। सुरंगा लकमल ने दूसरी नई गेंद से उन्हें आउट किया। पंत और जडेजा के बीच 104 रन की पार्टनरशिप हुई।

Related posts

Sachin Tendulkar Food Daughter Sara Tendulkar Wife Anjali Tendulkar Stove : सचिन तेंदुलकर ने पत्नी और बेटी के साथ गांव पहुंचकर चूल्हे पर बनाया भोजन

admin

पहलवानों ने खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात के बाद खत्म किया अपना धरना, बनाई गई जांच समिति

admin

इकाना स्टेडियम में टीम इंडिया का नहीं दिया साथ, संजू की बल्लेबाजी ने सभी का दिल जीता (Team India was not supported in Ekana Stadium, Sanju’s batting won everyone’s heart)

admin

Leave a Comment