चार धाम दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं की चलती बस बनी "आग का गोला", यात्रियों ने कूदकर बचाई जान, देखें वीडियो - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
September 13, 2025
Daily Lok Manch
उत्तराखंड धर्म/अध्यात्म

चार धाम दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं की चलती बस बनी “आग का गोला”, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान, देखें वीडियो

उत्तराखंड में कई दिनों से भारी बारिश के बीच भी श्रद्धालुओं की आस्था भारी पड़ रही है। खराब मौसम के बावजूद बाहरी राज्यों से लगातार श्रद्धालु बाबा केदारनाथ, बद्रीनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री धाम में दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं। ऋषिकेश के बाद इन दिनों सड़क से जा रहे तीर्थ यात्रियों को रास्ते में कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। कई तीर्थयात्री सड़क मलबा आने और भारी बारिश के बीच कई जगह फंसे हुए हैं। ऐसे ही आज गुजरात के 21 तीर्थयात्री हरिद्वार पहुंचे। हरिद्वार से उन्होंने यमुनोत्री धाम जाने के लिए बस बुक की। शनिवार सुबह बस हरिद्वार से इन सभी तीर्थ यात्रियों को लेकर यमुनोत्री धाम के लिए रवाना हुई। बस में 21 तीर्थयात्री गुजरात के और बाकी 7 यात्री और सवार थे। कुल मिलाकर 28 तीर्थयात्री थे। शनिवार दोपहर बाद करीब दो बजे विकासनगर के कटापत्थर पुल के पास बस में शार्ट सर्किट होने की वजह से आग लग गई। बस में आग देखकर यात्रियों में चीख-पुकार मच गई उसके बाद ड्राइवर ने बस को रोक दी। उसके बाद बस में सवार सभी यात्रियों ने कूदकर अपनी जान बचाई। बीच सड़क पर बस धू-धू कर जलने लगी। इस बीच स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना दमकल विभाग और डाकपत्थर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल कर्मियों ने बस में लगी आग को बुझाया। लेकिन बस में रखा यात्रियों का सारा सामान जलकर राख हो गया। जिसके बाद एक और बड़ा हादसा होने से टल गया। ‌

यह भी पढ़ें– बाबा केदारनाथ धाम मंदिर के गर्भग्रह में दर्शन करने पर लगी रोक, मंडप से ही श्रद्धालु कर रहे दर्शन

Related posts

नाराज चल रहे हरीश रावत ने आज कांग्रेस का गाना गाया, कहा उत्तराखंड चुनाव मेरी ही अगुवाई में लड़े जाएंगे

admin

उत्तराखंड में कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत समेत कई प्रत्याशियों की बदली सीट

admin

2 सितंबर, मंगलवार का पंचांग और राशिफल

admin

Leave a Comment