बसरही गांव कोलाहलपुर में दो पक्षों में विवाद का मामला थाने पहुंचा, तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
September 13, 2025
Daily Lok Manch
उत्तर प्रदेश

बसरही गांव कोलाहलपुर में दो पक्षों में विवाद का मामला थाने पहुंचा, तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा



कोलाहलपुर/सुजानगंज ‌ ।  सुजानगंज के अंतर्गत बसरही गांव कोलाहलपुर में दो पक्षों में जमीनी विवाद का मामला थाने पहुंच गया है। पीड़ित पक्ष की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्राप्त जानकारी अनुसार बसरही ग्राम पंचायत के राजस्व ग्राम कोलाहलपुर निवासी दीपक तिवारी ने थाने में लिखित तहरीर देते हुए अपने पड़ोसी चंद्रमणि तिवारी, सूर्यमणि तिवारी के पर आरोप लगाया कि मेरी आबादी की जमीन जो कि राजस्व विभाग द्वारा चिन्हित है उसमें मेरा पूर्व में मकान का कुछ हिस्सा भी बना है और वर्तमान में उस पर मेरे द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा है । जिसको उक्त आरोपियों द्वारा तोड़कर तथा कार्य करने में लगे मजदूरों के उपर पत्थरबाजी करके निर्माण कार्य में बाधा डाला जा रहा था, और पहले से बने हमारे बाउन्डीवाल को तोड़ डाला, और हमारे घर में घुसकर जान से मारने की धमकी दी । आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए थाना सुजानगंज में न्याय की गुहार लगाई। इस पर थानाध्यक्ष सुजानगंज यजुवेंद्र सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए, चन्द्र मणि, सूर्यमणि, पुत्र राजेन्द्र प्रसाद तिवारी और राजेंद्र प्रसाद तिवारी पुत्र गोपीनाथ एवं क्षमा देवी पत्नी सतीश तिवारी और प्रिया देवी पत्नी चन्द्र मणि तिवारी पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

पंकज मणि तिवारी, जौनपुर

Related posts

यूपी दूसरे चरण में दोपहर 3 बजे तक 51.93% हुई वोटिंग, 9 जिलों में यह रहा मतदान प्रतिशत

admin

यूपी चुनाव से पहले अखिलेश आज भगवान परशुराम मंदिर का उद्घाटन कर ब्राह्मणों से लेंगे आशीर्वाद, सपा का बनवाया गया मंदिर यहां स्थित है

admin

यूपी में नगर निकाय चुनाव से पहले योगी सरकार ने “एक नई नगर पालिका और 6 नई नगर पंचायतें” गठित करने की दी मंजूरी

admin

Leave a Comment