उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सुबह से ही सियासी तापमान में और गर्माहट बढ़ गई है। लखनऊ में एक ओर गर्मी ने हालत बेहाल कर रखा है वहीं दूसरी ओर योगी सरकार के सभी मंत्रियों का आज शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सामना होना है। मंत्रियों के दौरे को लेकर प्रशासनिक अफसरों में हड़कंप मचा रहता है लेकिन आज प्रदेश के मंत्रियों की भी हलचल बढ़ी हुई है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गौतम बुद्ध जयंती के अवसर पर नेपाल के लुंबिनी में है। शाम को पीएम मोदी लुंबिनी से यूपी के कुशीनगर में विमान से पहुंचेंगे। कुशीनगर से शाम करीब 6 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरेंगे। लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी निवास 5 कालिदास मार्ग पर प्रधानमंत्री रात्रिभोज में शामिल होंगे। 2 घंटे के कार्यक्रम में पीएम मोदी और सीएम योगी के साथ डिनर में प्रदेश के सभी 52 मंत्रियों को न्योता दिया गया है। पीएम मोदी 6:45 बजे के बाद से 9 बजे तक मंत्रियों के साथ मीटिंग करेंगे। प्रदेश के दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक भी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा सभी कैबिनेट, स्वतन्त्र प्रभार के राज्य मंत्री और राज्य मंत्रियों को इस डिनर में बुलाया गया है। पीएम मोदी से मुलाकात के लिए योगी सरकार के सभी 52 मंत्री कई दिनों से रिहर्सल करने में जुटे हुए हैं। साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री आज प्रदेश के मंत्रियों को मंत्र भी देंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सभी मिनिस्टर को तैयारी के साथ आने के लिए कहा है। पीएम मोदी के स्वागत में लखनऊ में जगह-जगह पोस्टर लगाए जा रहे हैं। इससे पहले 20 जून 2017 को पीएम मोदी ने योगी के घर डिनर किया था। इसमें विपक्ष के नेताओं को भी बुलाया गया था। तब मायावती और अखिलेश यादव तो नहीं आए थे, लेकिन मुलायम सिंह यादव डिनर में मौजूद रहे थे।
Today PM Modi dinner with Yogi Government ministers


सपा की लिस्ट जारी होने के बाद अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश को एक और नया नाम दिया