योगी सरकार के सभी मंत्रियों की बढ़ी धड़कनें, राजधानी लखनऊ में सुबह से ही जुटे हैं रिहर्सल में - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 4, 2025
Daily Lok Manch
उत्तर प्रदेश

योगी सरकार के सभी मंत्रियों की बढ़ी धड़कनें, राजधानी लखनऊ में सुबह से ही जुटे हैं रिहर्सल में

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सुबह से ही सियासी तापमान में और गर्माहट बढ़ गई है। लखनऊ में एक ओर गर्मी ने हालत बेहाल कर रखा है वहीं दूसरी ओर योगी सरकार के सभी मंत्रियों का आज शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सामना होना है। मंत्रियों के दौरे को लेकर प्रशासनिक अफसरों में हड़कंप मचा रहता है लेकिन आज प्रदेश के मंत्रियों की भी हलचल बढ़ी हुई है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गौतम बुद्ध जयंती के अवसर पर नेपाल के लुंबिनी में है। शाम को पीएम मोदी लुंबिनी से यूपी के कुशीनगर में विमान से पहुंचेंगे। कुशीनगर से शाम करीब 6 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरेंगे। ‌लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी निवास 5 कालिदास मार्ग पर प्रधानमंत्री रात्रिभोज में शामिल होंगे। ‌2 घंटे के कार्यक्रम में पीएम मोदी और सीएम योगी के साथ डिनर में प्रदेश के सभी 52 मंत्रियों को न्योता दिया गया है। पीएम मोदी 6:45 बजे के बाद से 9 बजे तक मंत्रियों के साथ मीटिंग करेंगे। प्रदेश के दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक भी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा सभी कैबिनेट, स्वतन्त्र प्रभार के राज्य मंत्री और राज्य मंत्रियों को इस डिनर में बुलाया गया है। पीएम मोदी से मुलाकात के लिए योगी सरकार के सभी 52 मंत्री कई दिनों से रिहर्सल करने में जुटे हुए हैं। साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री आज प्रदेश के मंत्रियों को मंत्र भी देंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सभी मिनिस्टर को तैयारी के साथ आने के लिए कहा है। पीएम मोदी के स्वागत में लखनऊ में जगह-जगह पोस्टर लगाए जा रहे हैं। इससे पहले 20 जून 2017 को पीएम मोदी ने योगी के घर डिनर किया था। इसमें विपक्ष के नेताओं को भी बुलाया गया था। तब मायावती और अखिलेश यादव तो नहीं आए थे, लेकिन मुलायम सिंह यादव डिनर में मौजूद रहे थे।

Today PM Modi dinner with Yogi Government ministers

Related posts

यूपी में 10 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव से पहले सभी उम्मीदवार निर्विरोध ही जीत गए

admin

यूपी बोर्ड का अंग्रेजी पेपर हुआ लीक, 24 जिलों में आज होने वाली परीक्षा रद, शिक्षा मंत्री के कुर्सी संभालते ही नकल माफियाओं ने दिया चैलेंज

admin

सीएम योगी ने स्नातक स्तर के विद्यार्थियों को दी बड़ी राहत, विश्वविद्यालयों में लागू हुई नई व्यवस्था

admin

Leave a Comment