Asad Ahamed Encounter UP Grave : उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी असद और गुलाम मोहम्मद की कसारी-मसारी में खोदी गई कब्र, यहीं दोनों को किया जाएगा सुपुर्द-ए-खाक, देखें वीडियो - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
March 9, 2025
Daily Lok Manch
Recent उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय

Asad Ahamed Encounter UP Grave : उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी असद और गुलाम मोहम्मद की कसारी-मसारी में खोदी गई कब्र, यहीं दोनों को किया जाएगा सुपुर्द-ए-खाक, देखें वीडियो

यहां देखें वीडियो 👇



एक दिन पहले गुरुवार को उत्तर प्रदेश के झांसी में उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी अतीक अहमद के बेटे असद को पुलिस और एसटीएफ ने एनकाउंटर में मार गिराया था। इसके साथ शूटर गुलाम मोहम्मद भी पुलिस ने ढेर कर दिया था। पुलिस ने इन दोनों बदमाशों को झांसी के परीक्षा डैम में एनकाउंटर किया था। वहां से गुरुवार शाम को पोस्टमार्टम के लिए झांसी मेडिकल कॉलेज लाया गया। बताया जा रहा है कि डॉक्टर शैलेश गुप्ता, डॉक्टर नीरज सिंह और डॉक्टर राहुल परासर के पैनल ने रात लगभग 9 बजे दोनों बदमाशों का पोस्टमॉर्टम शुरू किया। इसमें लगभग 5 घंटे का समय लगा।



इस दौरान पूरे पोस्टमॉर्टम की वीडियोग्राफी भी कराई गई। सुरक्षा कारणों को देखते हुए पुलिस खुद असद और गुलाम का शव लेकर प्रयागराज रवाना सोने की तैयारी में है । शाम तक उम्मीद जताई जा रही है कि प्रयागराज में असद और गुलाम के शवों को दफनाया जाएगा। पुलिस की निगरानी में हीं दोनों के शव झांसी से प्रयागराज पहुंचाए जाएंगे। प्रयागराज के धूमनगंज इलाके से 5 किलोमीटर दूर कसारी-मसारी इलाके में मौजूद कब्रिस्तान में उनके शवों को सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। असद की कब्र उसके दादा-दादी के कब्र के पास ही खोदी गई है। कब्र खोदने वाले बताया कि चार-पांच लोग सुबह साढ़े पांच बजे से कब्र खोद रहे हैं। कब्र साढ़े छह फीट लंबी और ढाई फीट चौड़ी खोदी जा रही है। कब्र की गहराई आठ फीट है। अतीक बेटे असद के जनाजे में शामिल नहीं हो सकेगा। बताया जा रहा है कि अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन बेटे असद का शव लेने के लिए आ सकती हैं। यह भी बताया जा रहा है कि असद का शव नाना को सुपुर्द किया जाएगा।

Related posts

Election Results PM Modi : त्रिपुरा और नागालैंड में जीत से उत्साहित भाजपा, पीएम मोदी ने अनोखे अंदाज में पूर्वोत्तर के राज्यों को दी बधाई, विपक्ष पर भी बरसे, कहा-“कट्टर कहते हैं मर जा मोदी, देश कहता है मत जा मोदी”, देखें वीडियो

admin

आज 3 बजे तक की यह हैं प्रमुख खबरों की सुर्खियां

admin

Home minister big statement Video गृहमंत्री अमित शाह का बड़ा बयान, इंडिया गठबंधन चाहे कुछ भी कर ले साल 2029 में भी चौथी बार एनडीए की सरकार बनेगी, “अगली बार कौन होंगे प्रधानमंत्री, इस पर भी लगाया ठप्पा”

admin

Leave a Comment