दुनिया का सबसे लोकप्रिय खेल फुटबॉल का फीफा वर्ल्ड कप कतर की राजधानी दोहा में 20 नवंबर, रविवार भारतीय समयानुसार रात 8:30 आगाज हो गया है। ओपनिंग सेरेमनी में भारत की ओर से उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पत्नी संग दोहा पहुंचे। शुरुआत ओपनिंग सेरेमनी में कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी। बीटीएस बैंड के जंगकुक की प्रस्तुति देखने लायक थी। ओपनिंग सेरेमनी के बाद अब टूर्नामेंट के पहले मैच में मेजबान कतर का सामना इक्वाडोर से होगा। फीफा वर्ल्ड कप की ओपनिंग सेरेमनी दोहा के अल बायेत स्टेडियम में हुई जिसकी क्षमता लगभग साठ हजार दर्शकों की है। ओपनिंग सेरेमनी में साउथ कोरिया के रॉक बैंड बीटीएस ने परफॉर्म किया उस बैंड के सात सदस्यों में से एक जंगकुक ने शानदार प्रस्तुति दी। इसके अलावा लोकल कलाकार फहद अल कुबैसी का भी जलवा देखने को मिला। लगभग एक महीने तक चलने वाले फीफा वर्ल्ड कप में मौजूदा चैम्पियन फ्रांस समेत कुल 32 टीमें भाग ले रही हैं। इन टीमों को चार-चार के कुल आठ ग्रुपों में बांटा गया है। ग्रुप राउंड के जरिए कुल 16 टीमें क्वार्टरफाइनल में पहुंचेंगी, जिसके बाद नॉकआउट मैच शुरू हो जाएंगे। 18 दिसंबर को होने वाले फाइनल मैच के साथ इस टूर्नामेंट की समाप्ति होगी।



