आखिरकार वह समय आ गया जब उत्तराखंड स्थित चारों धाम के कपाट बंद होने शुरू हो गए हैं। इसी कड़ी में आज सबसे पहले गंगोत्री धाम के कपाट दोपहर 12:01 मिनट पर शीतकालीन छह महीने के लिए पूरे विधि विधान के साथ बंद कर दिए गए। कपाट बंद होने की तैयारियां कई दिनों से शुरू हो गई थी। मां गंगा की डोली गंगोत्री से अपने शीतकालीन प्रवास स्थल मुखबा के लिए रवाना हुई। आज गंगा जी की उत्सव डोली चंडी देवी मंदिर में रात्रि प्रवास करेगी। जबकि, गुरुवार यानी 27 अक्टूबर को मां गंगा की मूर्ति मुखबा स्थित मंदिर में विराजमान होगी।
गंगोत्री धाम के कपाट बंद होने के दौरान सैकड़ों श्रद्धालु और मंदिर समिति के सदस्य मौजूद रहे। इस मौके पर धाम में पूरा भक्ति का माहौल दिखाई दिया। बता दें कि गुरुवार को विश्व प्रसिद्ध बाबा केदारनाथ और यमुनोत्री धाम के कपाट पूरे विधि विधान के साथ बंद किए जाएंगे। वहीं बाबा बद्रीनाथ धाम के कपाट अगले महीने 19 नवंबर को बंद होंगे। बता दें कि इस बार चारों धामों में दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए।