Uttarakhand कल सुबह बाबा केदारनाथ धाम के कपाट खोले जाएंगे, मंदिर को फूलों से सजाया गया, बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
October 15, 2025
Daily Lok Manch
Recent उत्तराखंड धर्म/अध्यात्म

Uttarakhand कल सुबह बाबा केदारनाथ धाम के कपाट खोले जाएंगे, मंदिर को फूलों से सजाया गया, बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु



30 अप्रैल दिन बुधवार अक्षय तृतीया के दिन गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खोले गए थे। इसी के साथ उत्तराखंड में चार धाम यात्रा भी शुरू हो चुकी है। अब बाबा केदारनाथ धाम और बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तैयारी पूरी हो चुकी है। 2 मई शुक्रवार सुबह 7:00 बजे बाबा केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खुल रहे हैं। कपाट खुलने की सभी तैयारी पूरी हो चुकी हैं। मंदिर को 108 कुंतल फूलों से सजाया गया है।इस दौरान मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के लिए खास इंतजाम किए गए है। कपाट खुलने के अवसर पर स्थानीय तीर्थ पुरोहितों के साथ-साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा के धाम पहुंच चुके है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी कपाट खुलने के दौरान मौजूद रहेंगे। रंग बिरंगी फूलों से सजा बाबा का धाम चारों तरफ खूबसूरत छटा बिखेर रहा है ऋषिकेश,गुजरात से आई पुष्प समिति द्वारा मंदिर को सजाया गया है। फूलों की खुशबू श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर रही है। पूरा धाम परिसर बाबा के जयकारों से गूंज रहा है। देश-विदेश से आए भक्तों अब कपाट खुलने का इंतजार है, ताकि श्रद्धालु बाबा के दर्शन कर सके।बाबा की पंचमुखी चल विग्रह डोरी तीसरे पड़ाव गौरीकुंड से बाबा के धाम पहुंच चुकी है। आज रात को डोली का केदारनाथ धाम में ही विश्राम होगा। सुबह 4:00 बजे से कपाट खोलने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

जिसके बाद पूरे विधि विधान के साथ सुबह 7:00 बजे बाबा के कपाट श्रद्धालु के लिए खोल दिए जाएंगे। इसके बाद 6 महीने तक श्रद्धालु केदारनाथ धाम में ही बाबा केदार के दर्शन कर सकेंगे।कपाट खुलने से पहले बाबा के धाम में जमकर बारिश और बर्फबारी हुई। इस दौरान श्रद्धालुओं ने भी बर्फबारी का खूब आनंद उठाया। बाबा बद्रीनाथ धाम के कपाट 4 मई को खोले जाएंगे।

Related posts

Indian Railways India first cable bridge Anji bridge : भारतीय रेलवे ने बनाया कीर्तिमान, देश का पहला केबल ब्रिज तैयार, देखें वीडियो

admin

Dev deepawali 2022 : देव दीपावली पर काशी में जैसे पूरा देवलोक ही उतर आया हो, अद्भुत रोशनी से नहा गए 84 घाट, अलौकिक नजारे को देखने के लिए उमड़ा लाखों का सैलाब, देखें वीडियो तस्वीरें

admin

शाम छह बजे तक मुख्य खबरों की सुर्खियां, जानिए एक नजर में

admin

Leave a Comment