पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान चंद घंटों में, चुनावी रैलियों पर रोक के साथ लगाई जाएंगी कई पाबंदियां - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
February 5, 2025
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान चंद घंटों में, चुनावी रैलियों पर रोक के साथ लगाई जाएंगी कई पाबंदियां

चुनाव की तारीखों के एलान का इंतजार किया जा रहा था। देश में कोरोना की तीसरी लहर के बीच आखिरकार आज पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान होने जा रहा है। चुनाव आयोग आज दोपहर 3.30 बजे चुनाव की तारीखों का डुगडुगी बजाने जा रहा है। इस साल उत्तर प्रदेश, पंजाब, गोवा, मणिपुर और उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव होने हैं। इन पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों की तारीखों का एलान ऐसे समय पर किया जा रहा है, जब देश में कोरोना अपना प्रचंड रूप दिखा रहा है। उत्तर प्रदेश में जहां 403 सीटों पर मतदान होगा। बताया जा रहा है कि यूपी में 7-8 चरणों में चुनाव हो सकते हैं। जबकि उत्तराखंड में 2 चरणों में चुनाव कराए जा सकते हैं। मणिपुर और गोवा में एक चरण में चुनाव हो सकता है। पंजाब में 2-3 चरणों में चुनाव हो सकते हैं। चुनाव कोरोना के लिए सुपर स्प्रेडर न बने इसे ध्यान रखते हुए चुनाव आयोग कई कदम उठा सकता है। इन कदमों में बड़ी रैलियों और जनसभाओं पर रोक के साथ ही चुनाव के नतीजों तक क्या क्या सावधानियां बरतनी हैं और नियमों का पालन करना है उनको लेकर दिशा-निर्देश जारी कर सकता है। कोरोना के बीच चुनाव में मतदान केंद्रों पर वैक्सीन की दोनों डोज नहीं लगवाने वालों की एंट्री बंद की जा सकती है। हालांकि, अभी कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है। इसके लिए गुरुवार को चुनाव आयोग और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बीच हुई मीटिंग में चर्चा की गई। इस मीटिंग में देश में बढ़ते कोरोना मामलों के कारण बने हालात का पूरा एनालिसिस किया गया। साथ ही इस दौरान चुनाव कराने के संभावित असर पर मंथन किया गया। स्वास्थ्य सचिव ने आयोग को देश में कोविड के हालात के बारे में जानकारी दी थी।

Related posts

“जय जवान जय किसान” अब तीन प्रधानमत्रियों से जुड़ गया, आज लाल किले से पीएम मोदी ने इस नारे में 1 और नया शब्द जोड़ दिया, पूरा देश आजादी के जश्न में, देखें तस्वीरें

admin

Himachal Pradesh CM face fight : शिमला में सियासी सरगर्मी तेज : प्रतिभा सिंह के कड़े तेवर बरकरार, पार्टी हाईकमान ने फिर शुरू हुई बैठक

admin

North Sikkim Zema army truck accident : दुखद हादसा : सेना का ट्रक के गहरी खाई में गिरने से 16 जवान शहीद, चार घायल, पीएम मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जताया शोक

admin

Leave a Comment