देश के दिग्गज निवेशक और "बिग बुल" राकेश झुनझुनवाला नहीं रहे, 7 दिन पहले ही शुरू की "आकासा" फ्लाइट, पीएम मोदी से मुलाकात में शर्ट के पहनावे को लेकर आए थे चर्चा में - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
October 20, 2025
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

देश के दिग्गज निवेशक और “बिग बुल” राकेश झुनझुनवाला नहीं रहे, 7 दिन पहले ही शुरू की “आकासा” फ्लाइट, पीएम मोदी से मुलाकात में शर्ट के पहनावे को लेकर आए थे चर्चा में


(Rakesh Jhunjhunwala passes away) : कुछ कहा नहीं जा सकता जिंदगी कब थम जाए। 7 दिन पहले ही देश के दिग्गज निवेशक ने एविएशन के क्षेत्र में शुरुआत की, इसी 7 अगस्त को “आकासा” की घरेलू फ्लाइट शुरू हुई। बाजार की दुनिया में बहुत कुछ करने के इरादे हमेशा तैयार रहते थे। हम बात कर रहे हैं शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक और बिग बुल के नाम पहचान बनाने वाले राकेश झुनझुनवाला की। देश के दिग्गज उद्योगपति 62 वर्षीय राकेश झुनझुनवाला का आज मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया । दो सप्ताह पहले ही झुनझुनवाला को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया था। राकेश झुनझुनवाला के अचानक निधन से उद्योग जगत भी सहम गया है। ‌ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झुनझुनवाला के निधन पर शोक जताया है। पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, “राकेश झुनझुनवाला अदम्य थे। जीवन से भरपूर, मजाकिया और व्यावहारिक, वह अपने पीछे वित्तीय दुनिया में एक अमिट योगदान छोड़ जाता है। वह भारत की प्रगति के प्रति भी बहुत भावुक थे। उनका जाना दुखद है। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं”। शांति। बता दें कि 5 हजार रुपए से 43.39 करोड़ रुपए का सफर तय करने वाले शेयर बाजार के बिग बुल राकेश झुनझुनवाला 62 साल के थे। झुनझुनवाला ने पिछले हफ्ते ही ‘अकासा’ एयरलाइन के साथ एविएशन सेक्टर में भी एंट्री ली थी। झुनझुनवाला एक समय में स्टॉक मार्केट में बियर थे । 1990 के दशक में भारतीय स्टॉक मार्केट में कई प्रतिष्ठित कार्टेल थे। कुछ महीनों पहले झुनझुनवाला ने पीएम मोदी से मुलाकात की थी। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जमकर तारीफ की थी।

“दरसअल पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान दिगग्ज राकेश झुनझुनवाला मुड़ी-तुड़ी शर्ट पहने हुए थे हालांकि बाद में राकेश झुनझुनवाला ने बताया था कि वह ऐसी शर्ट क्यों पहने हुए थे। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी शर्ट प्रेस कराई थी, इसके बाद भी उसमें सिलवटें पड़ गई तो वे क्या कर सकते हैं”। पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट राकेश झुनझुनवाला ने 1985 में पांच हजार रुपये का निवेश कर इन्वेस्टर के रूप में करियर की शुरुआत की थी। साल 1985 में मुंबई के दलाल स्ट्रीट में कदम रखने वाले राकेश झुनझुनवाला अपने पिता से प्रेरणा लेकर इस कारोबार में आए थे। राकेश झुनझुनवाला के अचानक निधन से उद्योग जगत के तमाम बड़ी हस्तियों ने उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी है।

Related posts

शाम छह बजे तक मुख्य खबरों की सुर्खियां, जानिए एक नजर में

admin

Sharad Pawar with PM Modi VIDEO : विपक्ष के मना करने के बाद भी शरद पवार पीएम मोदी से हाथ मिला कर फोटो खिंचवा आए, मंच पर दोनों नेताओं की मुस्कान और हंसी-ठिठोली से इंडिया गठबंधन के नेता नाराज

admin

VIDEO : पठान फिल्म के विरोध के बीच इन लड़कों ने देसी अंदाज में डांस कर दीपिका पादुकोण को “बेशर्म रंग गाने का दिया करारा जवाब”, सोशल मीडिया पर लोगों ने कहा यह है ओरिजिनल, देखें वीडियो

admin

Leave a Comment