5 दिन पहले 18 मई को दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। तभी से यह पद खाली पड़ा था। देर शाम केंद्र सरकार ने दिल्ली के उप राज्यपाल की नियुक्ति कर दी है। विनय कुमार सक्सेना को दिल्ली का नया उप-राज्यपाल बनाया गया है। सोमवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अनिल बैजल का इस्तीफा स्वीकार करते हुए विनय कुमार सक्सेना को दिल्ली का नया उपराज्यपाल नियुक्त किया है। मौजूदा समय में विनय कुमार सक्सेना खादी और ग्रामोद्योग आयोग के अध्यक्ष हैं। गौरतलब है कि पिछले दिनों अनिल बैजल ने निजी कारण बताकर दिल्ली के एलजी पद से इस्तीफा दे दिया था।