संदिग्ध अवस्था में युवक की पेड़ में लटकती मिली लाश, क्षेत्र में सनसनी, परिजनों में मचा कोहराम - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 20, 2025
Daily Lok Manch
उत्तर प्रदेश

संदिग्ध अवस्था में युवक की पेड़ में लटकती मिली लाश, क्षेत्र में सनसनी, परिजनों में मचा कोहराम




सुजानगंज/ जौनपुर युवक की लाश पेड़ में लटकती हुई मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही लोगों की भारी भीड  इकट्ठा हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार माता दयाल गौतम निवासी नारीपुर के पुत्र अर्जुन उम्र 18 वर्ष की लाश गुरुवार सुबह मिश्राइन पट्टी गांव के पश्चिम नाले के एक  शीशम के पेड़ में लटकती हुई दिखाई दी। सूचना पर थानाध्यक्ष अपने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेते हुए पंचनामा की कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा, उसके शरीर में कई जगह चोट के निशान दिखाई दिए ,जेब में मोबाइल भी मिली, परिजनों के अनुसार युवक की बातचीत मतरी के एक लड़की से होती थी लड़की के परिजनों द्वारा धमकी इन्हें बराबर मिल रही थी ।

15 जुलाई को शाम को पड़ोसी में किसी का बर्थडे था उसी में परिजन  गए थे यह घर पर अकेला था उसी दौरान किसी के बुलाने पर यह चला गया, हम सभी परिवार के लोग खोजते रहे, कही कोई अता पता नहीं चल रहा था। तब हम लोग थक हार कर 16 जुलाई को थाने में गायब होने की लिखित सूचना दिया। युवक की जहां लाश मिली है वह  जगह बहुत ही सुनसान  है ।

परिवार की माली हालत ठीक नहीं है, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है। इस संदर्भ में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष यजुवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम आने के बाद ही सब स्पष्ट हो जाएगा । इस घटना में लिप्त दोषी बक्शे नहीं जाएंगे।

पंकज मणि तिवारी की रिपोर्ट

Related posts

Up Prayagraj ateek Ahmad Ashraf Ahmad Murder : बड़ी खबर : माफिया अतीक अहमद और अशरफ की प्रयागराज में गोली मारकर हत्या, घटना के बाद मचा हड़कंप

admin

नवरात्रि में भक्तों का आस्था का केंद्र बना अम्बा धाम बसरही

admin

Auto VIDEO गजब सवारी : यूपी का ऑटो चालक 7 लोगो को बैठाकर दर्जनों चेक पोस्ट की आंखों में धूल झोंक उत्तराखंड के प्रतिबंधित और पहाड़ी क्षेत्रों में धड़ाधड़ घूमता रहा, ऊंचाइयों-चढ़ाइयों को पार कर पहली बार उस इलाके में पहुंच गया जहां अब तक कोई नहीं गया, देखें वीडियो

admin

Leave a Comment