पूर्व मंत्री आरके सिंह को पार्टी विरोधि गतिविधियों के आरोप में 6 साल के लिए बीजेपी से निलंबित कर दिया गया है। प्रदेश अध्यक्ष ने यह कार्रवाई की है। बिहार विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आ गया है। जनता ने एनडीए को 202 के प्रचंड बहुमत के साथ बंपर जीत दी है तो विपक्ष को 35 के आंकड़े पर समेट दिया है। तेजस्वी यादव का सीएम बनने का सपना टूट गया है। 2020 विधानसभा चुनाव की सबसे बड़ी पार्टी मात्र 25 के फिगर पर अंटक गई है। बिहार में किसी गठबंधन की अब तक की सबसे बड़ी जीत है तो आजादी क बिहार में नई सरकार के गठन को लेकर हलचल तेज हो गई है। सीएम नीतीश कुमार के आवास पर जदयू के अलावे अन्य दलो के नेताओं का आना जाना शुरू हो गया है। इधर जन सुराज पार्टी के कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया गया है।

