रामलीला मंचन में राम वन गमन का दृश्य देख भावविभोर हुए दर्शक - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 23, 2025
Daily Lok Manch
उत्तर प्रदेश धर्म/अध्यात्म

रामलीला मंचन में राम वन गमन का दृश्य देख भावविभोर हुए दर्शक

सुजानगंज, जौनपुर । क्षेत्र के ग्राम सभा मोहरियाव में चल रहे आदर्श रामलीला धर्म मंडल समिति के अथक प्रयास से चला आ रहा है। मंगलवार की रात रामलीला में राम वन गमन का दृश्य देखकर सभी दर्शक भाव विभोर हो गए। कैकई को भवन में बाल बिखरे हुए लेटी हुई थी राजा दशरथ को भवन में प्रवेश करते हैं और फिर कैकई ने अपने वचन को मांगने की जिद करके लेटी हुई रहती है तो राजा दशरथ मनाते हैं तब राजा दशरथ बोलते हैं कि मांगू जो पर मांगना है तब रानी कैकेई भगवान श्री राम के 14 वर्षों के लिए वन गमन कावर मांगती है और राजा दशरथ विलाप करते हैं और बोलते हैं कि रानी कोई दूसरा वर मांग लो परंतु रानी कई कई अपने वरदान पर पड़ी हुई होती है भरत को अयोध्या का राज सिंहासन देने के लिए टिकी हुई है फिर भगवान राम अपने पिता की आज्ञा का पालन करने हेतु 14 वर्षों के लिए बन के लिए रवाना होते हैं जहां पर पूरे अयोध्यावासी रोने लगते हैं लक्ष्मण और सीता भी साथ जाती हैं उसके बाद राजा दशरथ की मृत्यु हो जाती हैं। जनसमूहों ने भरपूर आनंद लिया।जिसमें राम का रोल सिंटू मिश्रा,सीता कार्तिकेय विश्वकर्मा, लक्षण ईश्वर दुबे ,मंथरा सोनू तिवारी, वशिष्ठ पप्पू पांडे, दशरथ ओम प्रकाश तिवारी (बबलू), कैकयी साजन तिवारी, सुमंत बड़े चौबे,कौशल्या का रोल चंदन पांडे ने अदा किया । रामलीला का मंचन कैकेयी कोप भवन, राम वन गमन एवं दशरथ मरण तक किया गया।

Related posts

यूपी में सपा विधायक ने भाजपा नेता को थाने में पुलिस कर्मियों के सामने जमकर बरसाए लात घूंसे, गाली-गलौज के बाद दोनों नेताओं में शुरू हुआ विवाद, देखें वीडियो

admin

पीएम मोदी ने गुजरात में जनसभा के दौरान मुलायम सिंह को याद करते हुए दी श्रद्धांजलि, सैफई में कल होगा अंतिम संस्कार, सीएम योगी होंगे शामिल

admin

PM Modi Sister Basanti Ben CM Yogi sister Shashi Devi VIDEO : पीएम मोदी की बहन ने दुकान के बाहर सीएम योगी की बहन से की मुलाकात, दोनों ने सादगी भरे अंदाज में एक दूसरे को गले लगाया और हालचाल पूछा

admin

Leave a Comment