जागरण में पार्वती का किरदार निभा रहे कलाकार की मंच पर नृत्य के दौरान मौत, दर्द से तड़पता रहा, लोग एक्टिंग समझकर ताली बजाते रहे, देश को झकझोर गई यह घटना, देखें वीडियो - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
March 12, 2025
Daily Lok Manch
धर्म/अध्यात्म राष्ट्रीय

जागरण में पार्वती का किरदार निभा रहे कलाकार की मंच पर नृत्य के दौरान मौत, दर्द से तड़पता रहा, लोग एक्टिंग समझकर ताली बजाते रहे, देश को झकझोर गई यह घटना, देखें वीडियो

(Jammu Kashmir dance artist Dies) : बुधवार की रात जम्मू में धार्मिक कार्यक्रम के दौरान एक ऐसी घटना घटी जो पूरे देश को “झकझोर” गई। जम्मू जिले के गांव कोठे सोनिया में पिछली रात एक जागरण कार्यक्रम चल रहा था। मंच पर कलाकार शिवजी और पार्वती किरदार निभा रहे थे। इसी दौरान मंच पर शिव-पार्वती का भी एक किरदार निभाया जाना था। इसमें मां पार्वती का किरदार 20 वर्षीय योगेश गुप्ता ने निभाया था। नृत्य के दौरान शिव को प्रसन्न करने के लिए शिव स्तुति पर शिवजी को प्रसन्न करने का प्रयास कर रहे थे। इसी नृत्य के दौरान उन्हें हार्ट अटैक आया और वह बेहोश होकर मंच पर गिर पड़े लेकिन वहां मौजूद दर्शक इसे प्रस्तुति का हिस्सा मानकर खूब तालियां बजा रहे थे। वहां मौजूद लोग इसे अभिनय मानकर ताली बजाते रहे। मंच पर ही जाने भी बज रहे थे शोर बहुत तेज था। उसी समय सभी लोग अपने अपने मोबाइल से इसका वीडियो बना रहे थे। जमीन पर पार्वती बना युवक दर्द के मारे कराह रहा था और लोगों से आने के लिए भी कह रहा था। लेकिन इस शोरगुल में वहां मौजूद लोग इस बात को समझ नहीं पाए। ‌कुछ देर बाद साथी कलाकारों व आयोजकों ने उसे संभाला लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

यह भी पढ़ें– उत्तराखंड में सीएम धामी ने -समान नागरिक संहिता- लागू करने के लिए एक कदम और बढ़ाया, वेबसाइट लॉन्च की, जनता से मांगे गए सुझाव और विचार

यह भी पढ़ें– “खेल बना तमाशा” : एशिया कप में ग्राउंड पर पाक-अफगानिस्तान खिलाड़ियों में चले बल्ले फिर पवेलियन में दोनों ओर से कुर्सियों को फेंक-फेंक कर मारा, देखें वीडियो👇👇

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर यूजर्स ने अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं और दुख जताया है। बता दें कि इससे पहले भी उत्तर प्रदेश के बरेली और मैनपुरी में पिछले दिनों ऐसी घटनाएं हो चुकी है। बरेली में एक पार्टी के दौरान एक शख्स की डांस करते-करते हार्टअटैक से मौत हो गई थी। मैनपुरी में हनुमान का किरदार निभाने वाले युवक की भी हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। ‌पिछले दिनों से अचानक हो रही मौत ने पूरे देश की चिंता बढ़ा दी है।

यह भी पढ़ें– आज दुनिया भर में धूम मचाने के लिए आईफोन 14 लॉन्च किया गया, जानें फिचर्स 👇👇

Related posts

30 मई, गुरुवार का पंचांग और राशिफल

admin

Sudan Crisis : सूडान से साढ़े 500 भारतीयों को एअरलिफ्ट से देश लाया जा रहा

admin

शाम छह बजे तक मुख्य खबरों की सुर्खियां, जानिए एक नजर में

admin

Leave a Comment