हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में बुधवार की रात सैकड़ों लोगों की रातें खौफनाक बीती। घनी आबादी में एक तेंदुआ एंट्री कर गया जिसके बाद लोगों में हड़कंप मच गया।
राजधानी शिमला के घनी आबादी वाले नवबहार क्षेत्र में तेंदुए की मौजूदगी से लोगों में दहशत फैल गई है। देर रात एक तेंदुआ नवबहार में एक रिहायशी मकान के भीतर घुस गया और सीढ़ियों के रास्ते दूसरी मंजिल तक पहुंच गया।
हालांकि, घर के भीतर उसे शिकार नहीं मिला, जिसके बाद तेंदुआ वापस जंगल की ओर लौट गया। पूरी घटना का वीडियो सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में डर का माहौल है।
लोगों में डर का माहौल
स्थानीय निवासियों के अनुसार तेंदुए का इस तरह घर के अंदर घुसना बेहद खतरनाक है, क्योंकि नवबहार इलाका पूरी तरह से घनी आबादी वाला है। घटना के समय घर में मौजूद लोगों ने किसी तरह खुद को सुरक्षित रखा। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद आसपास के क्षेत्रों में भी लोग सहमे हुए हैं।
वन विभाग ने रात के समय बाहर न निकलने की दी सलाह
स्थानीय लोगों का कहना है कि लगातार तेंदुए की चहलकदमी से बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। लोगों ने वन विभाग से मांग की है कि प्रभावित क्षेत्रों में तुरंत पिंजरे लगाए जाएं और तेंदुए को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ा जाए।
वन विभाग की ओर से भी लोगों को सतर्क रहने, रात के समय बाहर न निकलने और अकेले न घूमने की सलाह दी गई है। साथ ही विभाग द्वारा तेंदुए की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। बावजूद इसके, नवबहार सहित आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल बना हुआ है और लोग जल्द ठोस कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
इससे पहले शिमला के मलयाना क्षेत्र में भी एक तेंदुआ एक घर के बाहर पहुंच गया था, जहां से वह एक पालतू कुत्ते को उठाकर ले गया। इसके अलावा शिमला शहर की लिफ्ट, कैथू की पार्किंग और अन्य कई इलाकों में भी तेंदुए की आवाजाही देखी जा चुकी है।

