राजधानी दिल्ली की हवा एक बार फिर गंभीर स्तर पर पहुंची - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
December 20, 2025
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय

राजधानी दिल्ली की हवा एक बार फिर गंभीर स्तर पर पहुंची

राजधानी दिल्ली की हवा एक बार फिर गंभीर स्तर पर पहुंच गई है। गुरुवार सुबह 10 बजे दिल्ली का औसत एक्यूआइ 401 दर्ज किया गया, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है। लगातार बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए सेंट्रल एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (सीएक्यूएम) की उप-समिति ने आपात बैठक की और तत्काल प्रभाव से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में ग्रेप के स्टेज-3 की पाबंदियां लागू करने का फैसला लिया।



ग्रेप-3 के तहत निर्माण और तोड़फोड़ गतिविधियों पर सख्त प्रतिबंध लगाए गए हैं। इसके अलावा बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल वाहनों के संचालन पर भी पूरी रोक रहेगी। इन नियमों का उल्लंघन करने वालों पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा।


दिल्ली के अंदर और आसपास के इलाकों में डीजल बसों पर रहेगी रोक
क्लास 5 तक के स्कूल होंगे बंद ऑनलाइन होगी बच्चों की पढ़ाई
स्टोन क्रशर और खनन संबंधी गतिविधियों पर रहेगी रोक
आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर डीजल जनरेटरों पर रहेगी रोक
कंपनियों में वर्क फ्रॉम होम या हाइब्रिड मोड में काम करने की सलाह
ध्वस्तीकरण, गैर जरूरी निर्माण कार्य और बीएस-3 बीएस-4 डीजल वाहनों पर रोक
सीमेंट, बालू जैसे सामानों की ट्रकों से आवाजाही पर रोक लग जाएगी
डॉक्टरों की क्या है सलाह
उल्लेखनीय है कि दिल्ली-एनसीआर में ठंड बढ़ने के साथ-साथ प्रदूषण का स्तर एक बार फिर बेहद गंभीर हो गया है। आज सुबह कई इलाकों में वायदा गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 400 से ऊपर दर्ज किया गया, जो “गंभीर” (Severe) श्रेणी में आता है। ऐसे में बच्चों, बुजुर्गों और सांस के मरीजों को घर से बाहर निकलने में विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है।

दिल्ली एयरपोर्ट धुंध को लेकर एडवाइजरी
लो विजिबिलिटी प्रोसीजर लागू कर दिया गया है
सभी फ्लाइट ऑपरेशंस अभी पूरी तरह नॉर्मल चल रहे हैं
यात्रियों से अनुरोध: फ्लाइट की लेटेस्ट स्टेटस के लिए अपनी एयरलाइन से संपर्क करें
विजिबिलिटी और खराब हो सकती है, इसलिए एयरपोर्ट पहले पहुंचें

Related posts

सीएम रेखा गुप्ता ने दिल्ली में 40 इलेक्ट्रिक बसों को दिखाई हरी झंडी

admin

पीएम मोदी ने नॉर्वे शतरंज 2025 में मैग्नस कार्लसन पर पहली जीत के लिए डी गुकेश को दी बधाई

admin

Parliament Special Session Loksabha Mulla Aatankwadi Ramesh Bidhuri : संसद भवन में बीजेपी सांसद ने मुस्लिम सांसद से कहा- यह मुल्ला आतंकवादी-उग्रवादी है, इसे मैं बाहर देखूंगा, विपक्ष ने या जमकर हंगामा और अशोभनीय टिप्पणी पर जताया कड़ा ऐतराज

admin

Leave a Comment