(Elon Musk tweet “Buying Twitter is an accelerant to creating X, the everything app”) : पिछले शुक्रवार को टेस्ला कंपनी के चेयरमैन एलन मस्क ने अमेरिका के कैलिफोर्निया में ह्यूमन रोबोट दुनिया के सामने पेश किया था। विश्व के सबसे रईस बिजनेसमैन एलन मस्क अपने नई नई टेक्नोलॉजी की वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। सबसे अधिक वह सोशल साइट ट्विटर की खरीदारी को लेकर चर्चा में आए थे। कुछ महीने पहले एलन मस्क ने ट्विटर खरीदने का एलान किया था। बाद में इस डील को लेकर एलन मस्क मुकर गए थे। आखिरकार मंगलवार शाम को मस्क के बाद फिर से ट्विटर को खरीदने के लिए तो राजी हो गए हैं। टेस्ला कंपनी के CEO मस्क ने ट्विटर को प्रति शेयर 54.20 डॉलर में खरीदने का ऑफर दिया था। बाद में उन्होंने बग का हवाला देते हुए कीमत घटाने की बात की।
इस पर विवाद हो गया और आखिरकार उन्होंने यह डील कैंसिल कर दी। इस डील में ताजा अपडेट यह है कि मस्क ट्विटर को अपने पुराने ऑफर पर खरीदने को फिर तैयार हो गए हैं। इसके बाद ट्विटर के शेयर्स की ट्रेडिंग रोक दी गई है।