टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली पत्नी अनुष्का संग मंदिर में दर्शन करने पहुंचे हैं। पिछले दिनों में विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में झगड़ा हो गया था। वायरल वीडियो में विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा संग नजर आ रहे हैं. कोहली माथे पर तिलक लगाए हुए हैं. वे धोती पहने हैं. उनके गले में माला भी नजर आ रही है. वहीं अनुष्का के माथे पर भी टीका और गले में माला दिखाई दे रही है. दोनों भगवान के दर्शन करने पहुंचे हैं. विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच सोमवार को मैदान पर भिड़ंत हो गई। लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल 2023 के मुकाबले के बाद विराट और गंभीर भिड़ गए। उनकी लड़ाई चर्चा का केंद्र बनी हुई है। इस मैच में विराट ने गंभीर से लड़ाई करने से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स के अफगानी गेंदबाज नवीन उल हक से भी भिड़े थे।

