टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने दिया इस्तीफा, पिछले महीने 7 जनवरी को दोबारा संभाला था पद - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
September 14, 2025
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय स्पोर्ट्स

टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने दिया इस्तीफा, पिछले महीने 7 जनवरी को दोबारा संभाला था पद


टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने एक टीवी न्यूज चैनल के स्टिंग ऑपरेशन के सामने आने के बाद शुक्रवार को पद से इस्तीफा दे दिया। इसमें उन्होंने टीम और चयन प्रक्रिया के बारे में आंतरिक जानकारी साझा करके कॉन्ट्रैक्ट तोड़ा था। इसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने उनसे इस्तीफा देने को कहा था। फिलहाल कोलकाता में बंगाल और सौराष्ट्र के बीच रणजी ट्रॉफी फाइनल के लिए मौजूद चेतन शर्मा ने जानकारी के अनुसार अपना इस्तीफा बीसीसीआई सचिव जय शाह को भेजा, जिन्होंने इसे स्वीकार कर लिया। बता दें कि बीते मंगलवार को भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा का एक वीडियो सामने आया था। इस वीडियो में वह खिलाड़ियों के चयन, तरीके और फिटनेस को लेकर कई तरह की बातें उजागर कर रहे थे। चेतन शर्मा को विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों पर आक्षेप लगाते हुए दिखाया गया है। चेतन शर्मा ने ने यह भी आरोप लगाया था कि सितंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए बुमराह की वापसी को लेकर उनके और टीम प्रबंधन के बीच मतभेद थे। बुमराह अभी टीम से बाहर हैं और उनके ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी और उसके बाद तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला में खेलने की संभावना नहीं है। चेतन शर्मा एक महीने पहले दूसरी बार भारतीय क्रिकेट टीम के चीफ सिलेक्टर बने थे। चेतन शर्मा 7 जनवरी 2023 को ही दोबारा बीसीसीआई के चीफ सेलेक्टर बने थे। यह उनका दूसरा कार्यकाल था, लेकिन इस बार 40 दिन में ही उनका यह कार्यकाल खत्म हो गया। कमाल की बात ये है कि चेतन शर्मा को दोनों ही कार्यकाल में पद गंवाना पड़ा है, पिछले कार्यकाल में बीसीसीआई ने टी-20 वर्ल्ड कप में बुरे प्रदर्शन के बाद पूरी समिति को ही हटा दिया था। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की नई सीनियर सिलेक्शन कमेटी में शर्मा के अलावा शिवसुंदर दास, सलिल अंकोला, सुब्रतो बनर्जी और श्रीधरन शरत चार अन्य मेंबर्स हैं। वे नवंबर में टी-20 वर्ल्ड कप से टीम के बाहर होने के बाद चीफ सिलेक्टर पद से हटाए गए थे।

Related posts

VIDEO : पीएम मोदी ने ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों से कहा- “मेरे लिए एक काम करेंगे”, प्रधानमंत्री की बात सुनकर सभी ने कहा- बिल्कुल करेंगे, देखें वीडियो

admin

Jammu Kashmir assembly election जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की जारी की लिस्ट, कई मुस्लिम चेहरों को दिया टिकट

admin

केदारनाथ धाम को नहीं बनाया जाएगा राष्ट्रीय धरोहर, पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के असमंजस पर उत्तराखंड सरकार ने लगाया ब्रेक

admin

Leave a Comment