तमिलनाडु का पारंपरिक खेल जल्लीकट्टू का खेल जारी रहेगा, सुप्रीम कोर्ट ने दिखाई हरी झंडी - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
October 18, 2024
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

तमिलनाडु का पारंपरिक खेल जल्लीकट्टू का खेल जारी रहेगा, सुप्रीम कोर्ट ने दिखाई हरी झंडी

तमिलनाडु में पारंपरिक खेल जल्लीकट्टू का खेल जारी रहेगा। देश की सबसे बड़ी अदालत यानी सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार 18 मई को फैसला सुनाते हुए जल्लीकट्टू पर बनाए गए कानून को वैध माना है। तमिलनाडु सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में तर्क दिया था कि जलीकट्टू खेल, उनके राज्य की सांस्कृतिक विरासत का हिस्सा है, इसलिए इस खेल पर लगाई गई रोक, हटा लेनी चाहिए। जस्टिस के एम जोसेफ की अध्यक्षता वाली पांच-न्यायाधीशों की संविधान पीठ ने सर्वसम्मति से यह फैसला सुनाया है। सुप्रीम कोर्ट की संविधान बेंच ने इसी के साथ बैलगाड़ी दौड़ की अनुमति देने वाले महाराष्ट्र के कानून की वैधता भी बरकरार रखी। सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ जल्लीकट्टू और बैलगाड़ी दौड़ पर रोक लगाने की मांग करने वाली अलग-अलग याचिकाओं की सुनवाई कर रही थी. संविधान पीठ में जस्टिस अजय रस्तोगी, जस्टिस अनिरुद्ध बोस, जस्टिस ऋषिकेश रॉय और जस्टिस सीटी रविकुमार भी शामिल थे.जल्लीकट्टू तमिलनाडु के ग्रामीण इलाकों में पोंगल के त्योहार के दौरान आयोजित किया जाने वाला एक पारंपरिक खेल है। सांडों के साथ होने वाले इस खेल पर रोक लगाने की मांग भी उठती रही है।  पशु संस्थाएं, इसे जानवरों के साथ क्रूरता मानती हैं।

क्यों विवादित है यह खेल—

जल्लीकट्टू खेल के आयोजनों के दौरान कई मौतें हुई हैं। बैल के हमले में लोगों की जान चली जाती है। यह सुरक्षित खेल बिलकुल भी नहीं है। साड़ों को काबू में करने का यह खेल 400 साल से ज्यादा पुराना है। मट्टू पोंगल के दौरान आयोजित होने वाला यह खेल जल्ली और कट्टू से मिलकर बना है। इसका अर्थ है बैल के सींग में बंधे सिक्के। इस खेल के दौरान साड़ों की सींग में सोने और चांदी के सिक्के बांधे जाते हैं. जो लोग साड़ों की सींग से इन्हें निकाल लेते हैं, वही विजेता होते हैं। वाटी मंजू विराट्टू, वेलि विराट्टू और वाटम मंजूविराट्टू, इस खेल के तीन प्रकार हैं। इस खेल के लिए सांडों को भड़काया जाता है। उनकी आंखों में मिर्च झोंकी जाती है, उन्हें भागने के लिए मजबूर किया जाता है। उन्हें पीछे से मारा भी जाता है। कई बार सांड भड़क भी जाते हैं, जिसके बाद वे भीड़ के लिए जानलेवा साबित हो जाते हैं। यह खेल जानलेवा होता है।

Related posts

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने ‘ज्ञानवापी’ को किया परिभाषित

admin

Supreme court Judge Appointment : सुप्रीम कोर्ट को मिले दो नए जज, केंद्र सरकार ने की नियुक्ति

admin

पीएम मोदी ने मां से 2 साल बाद की मुलाकात, पैर छूकर लिया आशीर्वाद

admin

Leave a Comment