(BJP former spokesman Nupur Sharma supreme court relief) : भारतीय जनता पार्टी की पूर्व प्रवक्ता और पैगंबर मोहम्मद पर विवादित बयान देने वाली नूपुर शर्मा को आज देश की सर्वोच्च अदालत ने दूसरी बार बड़ी राहत दी है। बता दें कि पैगंबर मोहम्मद पर विवादित बयान देने के बाद सुप्रीम कोर्ट में नूपुर शर्मा के खिलाफ गिरफ्तारी की मांग को लेकर याचिका डाली गई थी। शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए नूपुर शर्मा के पक्ष में राहत भरा फैसला सुनाया है। सर्वोच्च अदालत ने उस याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया, जिसमें उनकी गिरफ्तारी की मांग की गई थी। याचिका में शीर्ष कोर्ट से मांग की गई थी कि वह अधिकारियों को मुस्लिमों की भावनाएं आहत करने के आरोप में नूपुर के खिलाफ कार्रवाई करने और गिरफ्तारी का आदेश दे। चीफ जस्टिस यूयू ललित की अगुवाई वाली पीठ ने नूपुर शर्मा के खिलाफ दायर याचिका को याचिकाकर्ता को वापस लेने को कहा। पीठ ने कहा कि यह बहुत ही सरल अहानिकर लगता है, लेकिन असल में इसके दूरगामी परिणाम होते हैं। हमारा सुझाव है कि याचिका वापस ले ली जाए। बता दें कि नूपुर शर्मा के खिलाफ कई राज्यों में केस दर्ज किए गए थे। इन सभी मामलों को दिल्ली ट्रांसफर करने का आदेश पहले ही दिया जा चुका है।
यह भी पढ़ें– “लाल बाग के राजा” के विसर्जन में उमड़ा सैलाब, बप्पा की विदाई में लाखों लोग हुए भावुक, देखें वीडियो👇👇