(Nupur Sharma supreme court decision) : पिछले महीने पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी करने वाली भाजपा के निष्कासित नेता नूपुर शर्मा आज सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली। बता दें कि नूपुर शर्मा अपनी टिप्पणी के बाद पूरे देश भर में मिल रही धमकियों को ध्यान में रखते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। नूपुर को उम्मीद थी कि देश की सर्वोच्च अदालत से उन्हें राहत मिलेगी। लेकिन ऐसा नहीं हो सका। शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने नूपुर शर्मा के बयान पर सुप्रीम कोर्ट ने बेहद सख्त टिप्पणी की है। कोर्ट ने कहा कि नूपुर शर्मा के बयान परेशान करने वाले हैं। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है नूपुर शर्मा को पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए। नूपुर शर्मा से कोर्ट ने पूछा है कि इस तरह के बयान का क्या मतलब है। नूपुर शर्मा को फटकार लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि टीवी पर जाएं तो पूरे देश से माफी मांगे। बता दें कि बीजेपी की निष्कासित नेता नूपुर शर्मा ने सुप्रीम कोर्ट में ट्रांसफर की अर्जी दाखिल की थी। नूपुर ने अपनी अर्जी में कहा था कि उनके खिलाफ देशभर के अलग-अलग राज्यों में दर्ज कराए गए तमाम मुकदमे और प्राथमिकी का ट्रांसफर दिल्ली में किया जाए। इस पर कोर्ट ने बेहद सख्त टिप्पणी की।