Gadar 2 Sunny Deol Viral Video : भूसा लेकर बैलगाड़ी से अपने घर लौट रहे किसान से बात करने लगे सनी देओल, "बैलगाड़ी वाले ने कहा आप तो बिल्कुल सनी देओल लगते हो, बॉलीवुड एक्टर ने कहा- मैं वही हूं तो वह चौंक गया", देखें वीडियो - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
February 22, 2025
Daily Lok Manch
Recent मनोरंजन राष्ट्रीय

Gadar 2 Sunny Deol Viral Video : भूसा लेकर बैलगाड़ी से अपने घर लौट रहे किसान से बात करने लगे सनी देओल, “बैलगाड़ी वाले ने कहा आप तो बिल्कुल सनी देओल लगते हो, बॉलीवुड एक्टर ने कहा- मैं वही हूं तो वह चौंक गया”, देखें वीडियो

यहां देखें वीडियो 👇



पंजाब के गुरदासपुर से भारतीय जनता पार्टी के सांसद और बॉलीवुड के दिग्गज फिल्म अभिनेता सनी देओल इन दिनों अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म “गदर 2” की शूटिंग में व्यस्त है। पिछले दिनों सनी देओल और अभिनेत्री अमीषा पटेल ने गुजरात के भरूच में फिल्म के कई शॉट शूट किए थे। अब गदर-2 की शूटिंग महाराष्ट्र के अहमदनगर में हो रही है। शूटिंग के कुछ फुर्सत के क्षणों में सनी देओल के साथ एक दिलचस्प वाक्या आया जो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियों में है। बता दें कि सड़क पर शाम के समय एक बैलगाड़ी वाला भूसा लेकर अपने घर की ओर लौट रहा था। अचानक सनी देओल बैलगाड़ी वाले के सामने आ गए। पहले तो वह बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल को पहचान नहीं पाया। बाद में एक्टर को देखकर कहता है आप तो बिल्कुल सनी देओल जैसे लगते हो। ‌ बैलगाड़ी की बात सुनकर अभिनेता ने कहा मैं सनी देओल ही हूं। यह बात सुनकर बैलगाड़ी वाला हैरान हो जाता है। ‌ सनी देओल ने बैलगाड़ी वाले के साथ हुई बातचीत का वीडियो अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट फैन के साथ तस्वीर और वीडियो शेयर किया है।

Gadar 2 Sunny Deol Farmer shock Bullock Cart 11 August Release Maharashtra Ahmadnagar

वीडियो में एक शख्स बैलगाड़ी चलाता हुआ दिखाई दे रहा है। उसे देखकर सनी देओल उसको रोक देते हैं। वह बहुत ध्यान से अभिनेता को देख रहा होता है। फिर सनी देओल बैलगाड़ी वाले से हाथ मिलाकर हाल-चाल पूछते हैं। इसके बाद वह शख्स उनसे कहता है, आप सनी देओल जैसे लगते हैं। इसके बाद सनी देओल हंसने लगते हैं और कहते हैं कि वह वही हैं। इस पर शख्स हैरान होते हुए कहता है, ‘अरे बाप रे! आवाज भी वही मैं तो बोल रहा हूं वही देखते रहते हैं। आपका वीडियो हम देखते हैं। आपके पिताजी के वीडियो भी देखते हैं मोबाइल में। सोशल मीडिया पर सनी देओल और उनके इस फैंस का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि सनी देओल की गदर-2 इसी साल 11 अगस्त को रिलीज होने जा रही है।

Related posts

Coronavirus come Back : राहुल गांधी ने कहा- “मोदी सरकार डर कर कोरोना का बहाना बना रही है, मैं नहीं बंद करूंगा भारत जोड़ो यात्रा, कश्मीर तक जाऊंगा”, देखें वीडियो

admin

1 दिसंबर, शुक्रवार का पंचांग और राशिफल

admin

IPL -2023 CSK vs GT Finals Match Cancel Rain Ahemdabad अपडेट : आईपीएल के फाइनल मुकाबले में बारिश ने लगाया ब्रेक, स्टेडियम में अभी भी हजारों की संख्या में बैठे हुए दर्शक लोटे

admin

Leave a Comment