- Daily Lok Manch Sujanganj (Jaunpur) case filed against five people on the application of Block Development Officer in Sujanganj Development Block Office
October 18, 2024
Daily Lok Manch
उत्तर प्रदेश

Uttar pradesh : सुजानगंज विकासखंड : लाखों रुपए गबन के मामले में बीडीओ ने थाने में दी तहरीर

सुजानगंज (जौनपुर) विकास खंड कार्यालय सुजानगंज में खंड विकास अधिकारी के प्रार्थना पत्र पर पांच लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। मीडिया द्वारा मामला प़काश मे आने के आने के बाद ब्लाक कर्मचारियों ने आनन फानन मे थाने पर तहरीर देते हुए खंड विकास अधिकारी सुजानगंज ने इतने बडे पैमाने पर हुए घोटाले पर पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया। विकासखंड के इस प्रकार की कार्य शैली पर क्षेत्र मे कई प्रकार के सवाल उठने लगे हैं जो आए दिन किसी न किसी ग्राम सभा में भ्रष्टाचार के मामले उजागर हो रहे हैं तालाब सुंदरीकरण, पंचायत भवन बना नही पर पूर आवंटित रुपये निकाल लिए गए लोगों की माने तो विकासखंड सुजानगंज भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है। प्रदेश सरकार द्वारा दिए जा रहे विकास कार्यों के लिए आवंटित रुपयों का बंदरबांट हो रहा है।


मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के प्यारेपुर गांव में कारूबीर मंदिर के बगल अमृत सरोवर के नाम पर 15,57,790/- रुपए का भुगतान मनरेगा योजना के अंतर्गत किया गया। ग्राम पंचायत के कार्यों की परियोजना की वित्तीय स्वीकृति कार्यक्रम अधिकारी द्वारा दी जाती है। कार्यदायी संस्था ग्राम पंचायत से मास्टर रोल मांगती है। मास्टर रोल निर्गत के पश्चात कार्य कराते हुए ग्राम प्रधान, सचिव, ग्राम रोजगार सेवक के हस्ताक्षर तथा तकनीकी सहायक द्वारा मापांकन करते हुए भुगतान हेतु ब्लाक पर सचिव/रोजगार सेवक द्वारा पत्रावली प्रस्तुत की गई।पर इन सब से हटकर भुगतान फर्जी ढंग से करा लिया गया। खंड विकास अधिकारी ऐस ऐन चतुर्वेदी कै तहरीर पर ग्राम विकास अधिकारी विनोद सरोज,ग्राम प्रधान श्रीमती पुष्पा देवी, मनीष कुमार सिंह,लेखाकार संजय कुमार चौहान ,जवाहर लाल ग्राम सेवक रोजगार के ऊपर विभिन्न धाराओं मै मुकदमा पंजीकृत किया गया है। इस संदर्भ में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष सुजानगंज हुसैन मुंतजर ने बताया खंड विकास अधिकारी द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र के आधार पर पांच लोगों के ऊपर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है तथा विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Related posts

नवरात्रि में बसरही माता के मंदिर में उमड़ी भीड़, दूर-दूर से आते हैं भक्त दर्शन करने के लिए

admin

यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी करने को लेकर अपर माध्यमिक शिक्षा मुख्य सचिव ने किया अपडेट

admin

चाचा के बेबाक बोल : शिवपाल ने भाजपा की विचारधारा का किया पुरजोर समर्थन, भरे मंच से इस एजेंडे को पूरे देश में लागू करने की उठाई आवाज

admin

Leave a Comment