उत्तराखंड में सख्त नकल विरोधी कानून लागू, राज्यपाल ने दी मंजूरी - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 22, 2025
Daily Lok Manch
उत्तराखंड

उत्तराखंड में सख्त नकल विरोधी कानून लागू, राज्यपाल ने दी मंजूरी



उत्तराखंड में सख्त नकल विरोधी कानून लागू हो गया है। शुक्रवार को राजपाल ने नकल विरोधी अध्यादेश को मंजूरी दे दी है। बीते रोज ही सीएम धामी ने नकल विरोधी अध्यादेश को सहमति दी थी। जिसके बाद नकल विरोधी अध्यादेश को मंजूरी के लिए राज्यपाल के पास भेजा था। जिसे आज राज्यपाल ने मंजूरी दे दी है। उत्तराखंड में लगातार भर्ती परीक्षा के पेपर लीक हो रहे हैं। हाल ही में उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की तरफ से आयोजित कराई गई पटवारी भर्ती परीक्षा पेपर भी लीक हो गया था। इससे पहले ही यूकेएसएसएससी के भी कई पेपर लीक हो चुके हैं। ऐसे में सरकार सवालों के घेरे में थी। इसीलिए बीते दिनों धामी सरकार ने कैबिनेट में नकल विरोधी कानून को सहमति दी थी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश में अब जितनी भी भर्ती परीक्षाएं होंगी उन सभी में नया नकल विरोधी कानून लागू होगा। इस कानून में जुर्माने और सजा का बहुत कठोर प्रावधान किया गया है। पथराव व लाठीचार्ज की घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि कुछ राजनीतिक दल छात्र-छात्राओं के कंधे पर बंदूक रखकर अपना मकसद पूरा करना चाहते हैं। जो लोग छात्रों के बीच पहुंचकर हिंसात्मक माहौल बनाने की कोशिश की, प्रशासन उनकी पहचान करेगा।

Related posts

BJP meri Mati Mera Desh : उत्तराखंड में भाजपा शहीदों के सम्मान में “मेरी माटी मेरा देश” चलाएगी अभियान, 9 अगस्त से होगी शुरुआत

admin

उत्तराखंड के बीजेपी विधायक को कोर्ट से राहत पर पीड़िता ने पुलिस जांच प्रणाली पर उठाए सवाल

admin

Uttarakhand Monsoon Session : उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र 19 से 22 अगस्त तक

admin

Leave a Comment