यहां देखें वीडियो 👇
सोशल मीडिया के मौजूदा समय में छोटी सी छोटी फोटो और वीडियो वायरल हो जाती है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोग भी सुर्खियों में आ जाते हैं । ऐसे ही एक युवक राजधानी दिल्ली में तौलिया पहनकर ही मेट्रो ट्रेन में घुस आया। जैसे ही यह युवक मेट्रो ट्रेन में सवार हुआ यात्रियों ने इसका वीडियो बनाना शुरू कर दिया। युवक को मेट्रो में देखकर वहां बैठे लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं। युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें– भारत के 50 शहरों में 5G कनेक्टिविटी हुई कवरेज, केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ने संसद में दी जानकारी

बताया जा रहा है कि यह युवक रील बनाने के लिए तौलिया लपेटकर मेट्रो ट्रेन में चढ़ा था। आपको बता दें कि आजकल युवाओं में सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए नए-नए हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। इसी को लेकर आजकल अजब-गजब वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिलते हैं। हालांकि यह सब युवा फेमस होने के लिए अधिकांश ऐसी घटनाएं करते रहते हैं। लेकिन कभी-कभी ऐसे शौक भारी भी पड़ जाते हैं।