यहां देखें वीडियो 👇
आज बात करेंगे देवभूमि यानी उत्तराखंड के धार्मिक नगरी हरिद्वार की। हरिद्वार देश के प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक हैं। यहां पर देश-विदेश से हजारों तीर्थयात्री आते हैं। यहां पर गंजा का स्वच्छ निर्मल जल श्रद्धालुओं का मन मोह लेता है। हरिद्वार कुंभ में भी लाखों श्रद्धालु गंगा में डुबकी लगाने आते हैं। हरिद्वार में हर की पैड़ी में हर मौसम में दिन, रात श्रद्धालु स्नान करते हुए मिल जाएंगे। हर की पौड में गंगा का बहाव बहुत तेज रहता है। इसीलिए घाट पर लोहे के सांकर लगाए गए हैं।

अधिकांश श्रद्धालु इन्हीं को पकड़कर स्नान करते हैं। इन दिनों सर्दी का मौसम चल रहा है। गंगाजल इस समय बहुत ठंडा रहता है। कई लोग ऐसे भी होते हैं जो ठंडे पानी की वजह से गंगा में डुबकी लगाने में काफी सोचते हैं। इन्हीं को ध्यान में रखते हुए अब एक शख्स ने हर की पैड़ी पर नया व्यवसाय भी शुरू कर दिया है। यह व्यक्ति हरिद्वार हर की पैड़ी पर बने सांकर पर बैठकर चिल्लाता वह दिखाई पड़ जाएगा। यह कहता है जिसे डुबकी नहीं लगाना उसके स्थान पर मैं गंगा में स्नान कर दूंगा केवल ₹10 लगेंगे, पुण्य आपको मिलेगा और ₹10 मुझे मिलेंगे। इस व्यक्ति का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। गंगा में भी अब यह व्यक्ति अपनी दुकान खोल कर बैठा हुआ है। हालांकि देश में बेरोजगारी भी बहुत है। ऐसे में इस युवक को हरिद्वार में रोजगार भी मिल गया है।
