Gangotri Bus accident : उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा : गंगोत्री धाम से लौट रही श्रद्धालुओं से भरी बस गहरी खाई में गिरी, 7 तीर्थ यात्रियों की मौत, कई घायल, रेस्क्यू अभियान जारी - Daily Lok Manch Uttrakhand Gangotri bus accident
March 10, 2025
Daily Lok Manch
Recent उत्तराखंड धर्म/अध्यात्म

Gangotri Bus accident : उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा : गंगोत्री धाम से लौट रही श्रद्धालुओं से भरी बस गहरी खाई में गिरी, 7 तीर्थ यात्रियों की मौत, कई घायल, रेस्क्यू अभियान जारी

रविवार, 20 अगस्त को एक बार फिर उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा हुआ। शाम 4 बजे करीब उत्तराखंड के गंगोत्री धाम से गुजरात के तीर्थ यात्रियों को लेकर वापस लौट रही एक बस गंगनानी के पास गहरी खाई में गिर गई। इस दुखद हादसे में 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। बस में करीब 33 लोग सवार बताए जा रहे हैं। हादसे में कई लोग घायल हो गए हैं जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ‌रविवार को गंगनानी के निकट एक प्राइवेट बस गहरी खाई में जा गिरी। बताया जा रहा है कि बस में गुजरात के 33 तीर्थयात्री सवार थे। हादसे के कारण का भी पता नहीं चल पाया है।

रेस्क्यू अभियान जारी है। घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया है मौके पर उत्तरकाशी के डीएम, एसपी, एसडीएम, एसडीआरएफ, एनडीआरफ, फायर सर्विस और 108 एंबुलेंस मौजूद हैं।

हादसे में 7 लोगों की मौत की पुष्टि जिला आपदा प्रबंधन विभाग ने की है, जबकि 22 घायल हुए हैं। इस दर्दनाक हादसे पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताते हुए लिखा- गंगोत्री से उत्तरकाशी जा रही बस के गंगनानी में दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से कुछ लोगों के हताहत होने का अत्यंत पीड़ादायक समाचार प्राप्त हुआ है। प्रशासन को त्वरित रूप से राहत और बचाव कार्य संचालित करने एवं घायलों के उपचार के लिए उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें। सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।

घायलों की सूची

गुजरात के सीएम ने भी हादसे पर जताया दुख

दूसरी तरफ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने रविवार को उत्तराखंड में हुए बस हादसे में राज्य के सात तीर्थयात्रियों की मौत पर दुख जताया।साथ ही उन्होंने कहा कि प्रशासन लगातार उत्तराखंड प्रशासन के संपर्क में है। अधिकारियों ने यहां कहा कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, दुर्घटना का शिकार हुई बस में सवार तीर्थयात्री गुजरात के भावनगर के थे।

Related posts

सीएम धामी ने औली मैराथन का किया शुभारंभ

admin

5G service 50 Cities covered : भारत के 50 शहरों में 5G कनेक्टिविटी हुई कवरेज, केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ने संसद में दी जानकारी

admin

Watch video : नेताजी भूले अपनी गरिमा : भाजपा सांसद ने लोगों के सामने अफसरों पर उतारा गुस्सा, बोले-“ये केमिकल तेरे सिर पर डाल दूं क्या”, देखें वीडियो

admin

Leave a Comment