Rahul Gandhi Loksabha Elections UP : प्रदेश अध्यक्ष ने की बड़ी घोषणा : वायनाड से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अपनी परंपरागत सीट अमेठी से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से फिर होगा मुकाबला, यूपी के पार्टी कार्यकर्ताओं में छाया जश्न - Daily Lok Manch Congress MP Rahul Gandhi Loksabha elections 2024 UP Ameti Seat Fight
October 15, 2025
Daily Lok Manch
Recent उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय

Rahul Gandhi Loksabha Elections UP : प्रदेश अध्यक्ष ने की बड़ी घोषणा : वायनाड से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अपनी परंपरागत सीट अमेठी से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से फिर होगा मुकाबला, यूपी के पार्टी कार्यकर्ताओं में छाया जश्न

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। अगले साल की शुरुआत में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर जोड़ गणित बनने लगा है। अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में एक बार फिर यूपी के अमेठी से राहुल गांधी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के बीच मुकाबला हो सकता है। गुरुवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस के बनाए गए अध्यक्ष अजय राय ने राहुल गांधी के अमेठी से लड़ने की घोषणा की है। पिछले चुनाव में अमेठी से राहुल गांधी को हार का सामना करना पड़ा था और स्मृति ईरानी ने यहां से जीत हासिल की थी। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने प्रियंका गांधी के बनारस से चुनाव लड़ने पर भी स्थिति साफ करते हुए कहा कि प्रियंका गांधी जहां से चाहे चुनाव लड़ सकती हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अमेठी से ही लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। पिछली बार राहुल ने अमेठी और केरल के वायनाड से चुनाव लड़ा था। अमेठी में उन्हें हार मिली थी लेकिन वायनाड में उनकी भारी जीत हुई थी।

बता दें कि विपक्षी दलों ने इंडिया नामक गठबंधन बनाया है। तब से अटकलें लगाई जा रही हैं कि राहुल गांधी अमेठी से चुनाव लड़ सकती हैं और रायबरेली से भी उनके परिवार का कोई चुनाव लड़ सकता है। बता दें कि अमेठी और रायबरेली दोनों सटी हुई लोकसभा सीट हैं जिन्हें लंबे समय तक कांग्रेस का गढ़ माना जाता रहा है। रायबरेली से सोनिया गांधी से अभी मौजूदा सांसद हैं।

हाल ही में मोदी सरनेम मामले में गुजरात की एक अदालत के फैसले के बाद राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता खत्म हो गई थी। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने इस फैसले को पलट दिया और फिर से राहुल की वायनाड से लोकसभा सदस्य के रूप में सदस्यता बहाल हो गई है।

Related posts

Kuno national Park Chitah Tejas Dies : मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में एक और चीते की मौत, मॉनिटरिंग टीम को घायल अवस्था में मिला था, इलाज के दौरान तोड़ा दम, अब तक 4 चीतों की हो चुकी है मौत

admin

वित्तीय अनियमितताओं पर कार्रवाई : श्रीमती विमला देवी इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल को किया गया निलंबित, कृष्ण पाल को दिया गया कार्यवाहक चार्ज

admin

यूपी में आम आदमी पार्टी ने 150 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, देखिए किसको कहां से मिला टिकट

admin

Leave a Comment