(Asia Cup Pakistan Afghanistan fight) : यूएई के शारजाह में बुधवार रात को पाकिस्तान और अफगानिस्तान क्रिकेट टीमों के बीच खेला गया मैच दुनिया भर में सुर्खियों में आ गया है। क्रिकेट में बहुत कम ही होता है जब ग्राउंड में 2 टीमों के खिलाड़ियों में भिड़ंत हो जाए उसके बाद स्टेडियम में बैठे उनके समर्थक भी एक दूसरे पर हमला कर दें। कल रात में शारजाह के स्टेडियम में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने खेल भावना का खेल नहीं दिखाया। मैदान में ही दोनों देशों के खिलाड़ी भिड़ गए। सोशल मीडिया पर खिलाडियों के बीच मारपीट का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। देश-विदेश के हजारों यूजर कमेंट और प्रतिक्रियाओं के साथ फिल्मों का मारपीट वाला वीडियो शेयर कर रहे हैं। पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में आसिफ अली और अफगानिस्तान के गेंदबाज फरीद अहमद के बीच विवाद इतना बढ़ा कि मारपीट की नौबत तक आ गई। आसिफ ने उन्हें मारने के लिए बल्ला तक उठा लिया। आखिरी ओवर तक चले मुकाबले में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को एक विकेट से मात दी। एशिया कप के सुपर 4 स्टेज का यह बड़ा अहम मैच था।
यह भी पढ़ें– उत्तराखंड में सीएम धामी ने “समान नागरिक संहिता” लागू करने के लिए एक कदम और बढ़ाया, वेबसाइट लॉन्च की, जनता से मांगे गए सुझाव और विचार
यह भी पढ़ें– आज दुनिया भर में धूम मचाने के लिए आईफोन 14 लॉन्च किया गया, जानें फिचर्स
अगर अफगानिस्तान जीत जाता तो भारत के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें जिंदा रह सकती थीं। बहरहाल ऐसा हुआ नहीं। हालांकि, मैच खत्म होते-होते अफगान और पाकिस्तानी क्रिकेट फैन्स लड़ बैठे। स्टेडियम में ही फैन्स का कुर्सी तोड़ना शुरू हो गया था। स्टेडियम के बाहर पाकिस्तानी फैन्स ने अफगान फैन्स पर हमला किया। जवाब में अफगानी फैन्स ने पाकिस्तानी क्रिकेट फैन्स को खूब पीटा। सोशल मीडिया पर दोनों देशों के फैन्स की मारपीट के वीडियो वायरल हैं। बता दें कि एशिया कप 2022 में सुपर-4 के चौथे मैच में अफगानिस्तान को पाकिस्तान ने 1 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही टूर्नामेंट का फाइनल पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। अफगानिस्तान और भारत टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।