उत्तराखंड में आज बदरीनाथ धाम में बर्फबारी हुई। बर्फबारी होने के बाद बदरीनाथ धाम का बेहद खूबसूरत नजारा देखने को मिला। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने आज बदरीनाथ धाम मंदिर में दर्शन कर पूजा अर्चना की। बदरीनाथ धाम में मौसम ने करवट बदली और धाम में बर्फबारी हुई। बर्फबारी से यहां कड़ाके की ठंड पड़ रही है। चमोली जिले में सुबह से ही मौसम खराब था। धाम में ऊंची चोटियों पर ताजी बर्फ जम गई है। इसके साथ ही हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, रुद्रनाथ सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई है जिससे मौसम में ठंडक आ गई है।