शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की इसी महीने रिलीज होने वाली फिल्म पठान पर सेंसर बोर्ड ने कई सीनों पर चलाई कैंची - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
November 19, 2025
Daily Lok Manch
मनोरंजन राष्ट्रीय

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की इसी महीने रिलीज होने वाली फिल्म पठान पर सेंसर बोर्ड ने कई सीनों पर चलाई कैंची



इसी महीने 25 जनवरी को रिलीज होने वाली फिल्म पठान में कई विवादित सीटों पर सेंसर बोर्ड चलाएगा। बता दें कि पिछले दिनों फिल्म पठान का टीजर रिलीज होने के बाद पूरे देश भर में जबरदस्त विरोध प्रदर्शन हुआ था। मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में इस फिल्म के विरोध में हिंदू संगठनों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन भी किया था। उसके बाद सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म ‘पठान’ में कई चेंजेस करने के सुझाव दिए थे। इनमें कॉन्ट्रोवर्सियल सॉन्ग ‘बेशरम रंग’ में भी बदलाव शामिल है। डायलॉग चेंजेस से लेकर कई सीन को सेंसर किए जाने तक, सीबीएफसी ने ‘पठान’ में 10 से ज्यादा कट लगाने के लिए कहा था।
वहीं बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘रॉ’ शब्द को ‘हमारे’ से रिप्लेस किया गया है जबकि ‘लंगड़े लुल्ले’ की जगह ‘टूटे फूटे’, ‘पीएम’ की जगह ‘राष्ट्रपति या मंत्री’ और 13 जगहों से ‘पीएमओ’ शब्द हटा दिया गया है। ‘अशोक चक्र’ को ‘वीर पुरस्कार’, ‘पूर्व-केजीबी’ को ‘पूर्व-एसबीयू’ और ‘मिसेज भारतमाता’ को ‘हमारी भारतमाता’ से बदल दिया गया। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि स्कॉच शब्द को ‘ड्रिंक’ से बदल दिया गया था, जबकि फिल्म में दिखाई देने वाले टेक्स्ट ‘ब्लैक प्रिज़न, रूस’ को ‘ब्लैक प्रिज़न’ से रिप्लेस किया गया है।

Related posts

जयंती पर विशेष, आज देश के लिए बहुत ही गर्व का दिन, महान संन्यासी और आध्यात्मिक गुरु स्वामी विवेकानंद के विचार युवाओं में भरते हैं जोश

admin

UP Cabinet Decision 11 July 2023 : कैबिनेट की बैठक में योगी सरकार ने 17 महत्वपूर्ण प्रस्तावों को दी मंजूरी, प्रदेश में 2 पावर प्लांट खोले जाएंगे

Editor's Team

RAW : सीनियर आईपीएस ऑफिसर पराग जैन होंगे देश की सबसे मजबूत खुफिया एजेंसी “रॉ” के नए चीफ,

admin

Leave a Comment