राजधानी दिल्ली स्थित सबसे पुराने और लोकप्रिय मार्केट चांदनी चौक भागीरथ पैलेस में गुरुवार रात भीषण आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि पूरी रात दुकानें जलती रहीं। आग देखते ही देखते पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने के बाद चारों ओर हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग बुझाने का काम शुरू कर दिया। आग पर काबू पाने के लिए मौके पर दमकल की 40 गाड़ियां मौजूद हैं। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। मौके पर चांदनी चौक से भाजपा के सांसद डॉ हर्षवर्धन भी पहुंचे। उन्होंने घटना का मुआयना किया और फायर ब्रिगेड की टीम को जल्द से जल्द आग पर काबू पाने के जरुरी निर्देश दिए। सुबह की बात करें तो, चांदनी चौक के भागीरथ पैलेस मार्केट में दमकल कर्मी अभी भी आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं। किसी जानमाल का नुकसान तो नहीं हुआ लेकिन कई दुकानें जलने से करोड़ों का नुकसान बताया जा रहा है।
previous post